रेलवे अस्पताल में प्लियोमार्फिक एडिनोमा गांठ का सफल ऑपरेशन-पेंशनर्स को गांठ की 20 वर्षों पुरानी समस्या से मिला छुटकारा

जोधपुर,23 अप्रेल। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेलवे अस्पताल में बुधवार को प्लियोमार्फिक एडिनोमा की गांठ के जटिल ऑपरेशन से एक रेलवे पेंशनर्स को बड़ी राहत पहुंचाई गई।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सीताराम बुनकर ने बताया कि एक रेलवे पेंशनर्स चेहरे पर अभद्र दिखने वाली दाईं पैरोटिड ग्रंथि प्लियोमार्फिक एडिनोमा की गांठ के कारण 20 वर्ष से पीड़ित था और उसकी यह गांठ पिछले तीन वर्षों में बढ़कर पांच सेंटीमीटर से ज्यादा हो गई थी।
उन्होंने बताया कि बुधवार को अस्पताल के नाक,कान व गला विभाग के वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ गुलाब सिंह सारण ने अस्पताल के मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर में यह सफल ऑपरेशन कर मरीज को राहत पहुंचाई। जिसमें निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ एम सी पंवार,नर्सिंग स्टाफ विनीता पंवार,ऋषि गहलोत,सुरेंद्र व चंद्रप्रकाश का भी सहयोग रहा।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि इस सफल ऑपरेशन की डीआरएम अनुराग त्रिपाठी को जानकारी दी गई तो उन्होंने इस कार्य को गौरवपूर्ण बताते हुए कहा कि रेलवे मशीनरी का अधिकाधिक प्रयोग होना चाहिए तथा इससे रेफरल मामलों में कमी आएगी।