श्री पंचदेव भगवान के नाम पर आवास विकास चौराहे का हुआ नामकरण

झाँसी। जनपद के आवास विकास चौराहा के समीप पांच तत्वों के मुख्य देवता पंचदेव भगवान का प्राचीन मंदिर स्थित है। आवास विकास के कुंड पाठा की सिद्ध बाबा नामक पहाड़ी पर यह मंदिर बुंदेलखंड ही नहीं प्रदेश का प्रथम मंदिर है। इस मंदिर के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए झाँसी प्रशासन द्वारा अधिकृत रूप से प्रथम बार किसी चर्चित चौराहे का नाम मंदिर के नाम पर श्री पंचदेव चौराहा रखा गया है। साथ ही इस मंदिर में भगवान चित्रगुप्त के सपरिवार मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं। यह बुंदेलखंड का प्रथम मंदिर है जिसमें चित्रगुप्त भगवान की सपरिवार मूर्ति पूर्ण इतिहास एवं वंशावली की जानकारी के साथ विराजमान की जा रही हैं। आज आवास विकास चौराहे का नाम श्री पंचदेव चौराहा रखे जाने पर एवं भगवान चित्रगुप्त की मूर्ति स्थापित कर जाने किए जाने के अवसर पर कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी उपस्थित रहे। डॉक्टर संदीप के आगमन पर आयोजक मंडल द्वारा तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तत्पश्चात भव्य कलश यात्रा प्रारंभ हुई। कल दिनांक 13 फरवरी व 14 फरवरी को मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। मंदिर के प्रधान सेवक डॉ० प्रभाकर शास्त्री ने चौराहे का नाम पंचदेव भगवान मंदिर के नाम पर रखे जाने हेतु जिला प्रशासन एवं कलश यात्रा में पधारे सभी अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों के साथ रामबरन सिंह (दाऊ रानापुरा), आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, बसंत गुप्ता, दीक्षा साहू, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, कमल मेहता, मास्टर मुन्नालाल, भूपेंद्र यादव, राजू सेन, सुशांत गेंड़ा, राकेश अहिरवार, महेंद्र रायकवार, भावना रजक, अनिल वर्मा आदि उपस्थित रहे।