पूर्व विधायक मनीषा पंवार का जन्मदिन सात केक काटकर मनाया गया

— पूर्व विधायक मनीषा पंवार का पालकी की सवारी, फूलों की बारिश, हाथी—घोड़ा, बैण्ड बाजों की धुन्नों पर जोरदार स्वागत किया
जोधपुर। पूर्व विधायक मनीषा पंवार के जन्मदिन अवसर शहर के विभिन्न स्थानों केक काट कर बधाई देने का सिलसिला जारी है। वहीं समाजसेवी रियाज खान मुल्लाजी नई सड़क पर पूर्व विधायक मनीषा पंवार का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बग्गी में सवार होकर पूर्व विधायक मनीषा पंवार को बैण्ड बाजों की धुनों पर कार्यक्रम स्थल पर फूलों की बारिश के साथ स्वागत स्थल पर लाया गया।
मीडिया प्रभारी गुलाम मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को समाजसेवी रियाजखान मुल्लाजी व डायरेक्टर समीम अब्बासी महाराजा बैण्ड द्वारा नई सड़क पूर्व विधायक मनीषा पंवार के जन्मदिन के अवसर पर सात केक काटे गए। फूलों की बारिश, हाथी—घोड़ा, बैण्ड बाजों धुना पर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तर सलीम खान, फिरोज फेम, अमजद खान, अजीज पठान, समीम बानो, जायदा आपा, मोइनुदीन, अय्युब खान, शाहीद शेख सहित कई गणमान्य नागरिक व कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान समीम बानों ने पूर्व विधायक मनीषा पंवार को माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वहीं पूर्व विधायक मनीषा पंवार ने सात केक काटे।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें:—