श्री रघुराज सिंह इण्टर कॉलेज,झाँसी मे सन्त रविदास की जयन्ती पर पानी बचाओं अभियान का शुभारम्भ हुआ

झाँसी। आज श्री रघुराज सिंह इण्टर कॉलेज, पठौरिया ,झाँसी में सन्त रविदास की जयन्ती स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शैलजा सिंह की अध्यक्षता में स्कूल के डायरेटर अजय सिंह के मुख्य आतिथ्य में स्कूल के मेनेजिंग डायरेटर कुं0 सत्येन्द्र पाल सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में, श्रीमती सेण्ड्रा सेमुअल की उपस्थिति में मनाई गई। सभी ने सन्त रविदास की फोटो पर माल्यार्पण किया व पुष्पाजंलि अर्पित करते हुये श्रृद्धाजलि दी। इस अवसर पर सेब वाटर अभियान का शुभारम्भ किया गया। जल ही जीवन है इस सन्दर्भ में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सन्त रविदास को नमन करते हुये छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुये डायरेटर अजय सिंह जी ने कहा कि झांसी में जल संकट को देखते हुये हम सभी को पानी बचाना चाहिये।
मैनेजिंग डायरेटर कुं0 सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि बुन्देलखण्ड में 70 हजार लाख घन टन पानी वर्षा ऋतु प्राप्त होता है लेकिन मानवीय प्रबन्धन की कमी के कारण, सरकार की बुन्देलखण्ड के प्रति उपेक्षा के कारण जो नदियां वरसात में उफन कर चलती हैं उन्हीं में सर्दियां आते आते एक बूद पानी नही रहता। हम सबको पानी बचाना चाहिये।
स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शैलजा सिंह ने सन्त रविदास की फोटो पर माल्यार्पण किया एवं कहा कि सन्त रविदास ने समाज को रह दिखाई और बताया कि कर्म ही पूजा है। हम सभी को अपने काम को ही भगवान समझकर पूरी लगन से काम करना चाहिये।
इस अवसर पर विद्यालय के पर वन्दना कुशवाहा, राजकुमार विश्वकर्मा, चित्रा प्रजापत, शाहरूख खान, अशोक कुमार, तनु जाटव, आयुष तिवारी, अखिलेश कुमार, जितेन्द्र यादव, जितेन्द्र नामदेव, प्राची झा, आनन्द अवस्थी, दीप्ति रजक आदि उपस्थित रहे।
सभा का संचालन व आभार वाइस प्रिन्सीपल सेण्ड्रा सेमुअल ने व्यक्त किया।