डॉ० संदीप ने फीता काटकर एस०के० कार बाजार का किया उद्घाटन

 डॉ० संदीप ने फीता काटकर एस०के० कार बाजार का किया उद्घाटन
Spread the love

झाँसी। जनपद के रानीपुर स्थित बरियाबेर रोड पर एस०के० कार बाजार का भव्य उद्घाटन हुआ। इस कार बाजार के संचालक धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा, जय हिंद कुशवाहा, जहीर खान और आमिर हैं। कार बाजार के उद्घाटन के लिए संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी को मुख्य अतिथि एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी अभिनंदन जैन को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। अतिथियों के आगमन पर कार बाजार संचालकों द्वारा माल्यार्पण एवं तिलक कर अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ० संदीप ने कहा हर व्यक्ति अपनी मेहनत से इच्छित लक्ष्य हासिल कर सकता है लेकिन लोग जीत से कुछ ही हार मानकर पीछे हट जाते हैं। यह युवा पूरे समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं जिन्होंने कम आयु में ही व्यापार शुरू कर समाज के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। कार बाजार उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष अभिषेक सिंह एवं निमोनी ग्राम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला सचिव लोकेंद्र यादव के यहां भी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सोनू कुशवाह, जय हिंद कुशवाहा, जहीर खान, आमिर, जानकी प्रसाद, मो. सुलेमान, बालमुकुंद, प्रभु, डॉ चंद्र प्रकाश इटैलया, राकेश, तुलसी, रामस्वरूप, डॉ बालचंद कुशवाहा, डॉ बृजलाल कुशवाहा, डॉ शिवम्, बृजेंद्र यादव, पुष्पेंद्र यादव, डॉ मनोज आर्या, भान श्रीवास, आशु खरे, मनोज यादव, अमर सिंह (लल्ला), बलवंत सिंह तोमर, उपेंद्र चौधरी, नरेश कुशवाहा, संजय राय, देवेंद्र, लोकेंद्र सिंह, अनुज, मंजूर अहमद, पुष्पेंद्र कुशवाहा, राजकुमार, चंद्र प्रकाश, शाहिद खान, अभिषेक परिहार, कुलदीप कुशवाहा, धर्मेंद्र आर्य(नकडा जी) एवं संघर्ष सेवा समिति से संदीप नामदेव, भूपेंद्र यादव, आशीष विश्वकर्मा, अनुज प्रताप सिंह, अरुण पांचाल, सुशांत गुप्ता उपस्थित रहे

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *