मानसी शाह बनी मिसेज ब्यूटी 2025

 मानसी शाह बनी मिसेज ब्यूटी 2025
Spread the love

नव वर्ष उत्सव में हुई कई प्रतियोगिता जिसमें जोधपुर की मानसी शाह को जजेज कविता श्रीवास्तव और पूनम अग्रवाल द्वारा चयनित किया गया 75 महिलाओं ने भाग लिया

जोधपुर। द एसोसिएशन ऑफ़ एलायंस क्लब इंटरनेशनल के तत्वाधान में होटल ए आर एक्सीलेंस में संपन्न हुआ शपथ अधिकारी अहमदाबाद के इंटरनेशनल प्रेसिडेंट सी ए रमेश नागर ने सेवा की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अर्जुन सिंह उचियारडा, डायरेक्टर होटल रेजीडेंसी डायरेक्टर सिटी होम इंफ्रास्ट्रक्चर थे। और जयवर्धन उच्चीयरडा व सिद्धार्थ सोशल सर्विस के भामाशाह समाजसेवी सीईओ श्री विनोद सिंघवी मुख्य अतिथि थे।सभी ने एलायंस क्लब की सेवा में सहयोग करने ओर लोगों से सच्ची भावना से जुड़ने का अनुरोध किया। जयवर्धन उच्चीयरडा ने कहा जिस जिस स्थान में पीड़ित मानव की सेवा और देखभाल की जरूरत होगी। वे सदा साथ मिलेंगे। विनोद सिंघवी ने सहयोग किया। जरूरत मंद परिवारों को जयवर्धन उच्चीयरडा ने एक जरूरतमंद बेटी की शादी में 71 हजार की, विनोद सिंघवी ने भी 1 लाख 2 परिवारों को बेटी के लिए गुप्त सेवा रूप मे सहयोग किया। भी अरुण बलाई पार्षद का भी सम्मान किया पार्षद अरुण बलाई का सदा जरूरतमंद की शादी के लिए और भी सबके लिए सहयोग रहता है उन्होंने कभी भी सेवा के लिए तत्पर रहने की बात कही इसी कड़ी में सीमा भुवन माथुर पूनम अग्रवाल ,अन्नू सेठी कविता श्रीवास्तव ,मानसी शाह, मोना हरवानी मैं सभी ने मिलकर मदद की उपहार के रूप में जरूरतमंद की शादी के लिए 11 हजार रुपए की मदद की प्रतियोगिता हुई। जिसमें मिस और मिसेज ब्यूटी क्वीन सविता जैन चुनी गई। बेस्ट हेयर गिन्नी मगनानी बेस्ट स्माइल पूनम अग्रवाल मिसेज ब्यूटी क्वीन बनी मिस ब्यूटी क्वीन इशिता माथुर बनी, बेस्ट ड्रेस सरला सोनी बेस्ट मेकअप स्नेहा भंडारी व हेल्थी पर्सनैलिटी मोना हरवानी रही बेस्ट सिंगर अन्नू सेठी रही ,बेस्ट कॉन्फिडेंट लेडी और बेस्ट स्माइल चंचल गहलोत रही बेस्ट कैटवॉक ममता यादव रही बेस्ट ब्यूटी मानसी शाह रही मिसेज ब्यूटी क्वीन द्वितीय सीमा भुवन माथुर रही कार्यक्रम में वी डी जी वन वीना अच्छतानी कविता श्रीवास्तव पूनम अग्रवालऔर रक्षिता बाफना उपस्थित थी उनका भी साफा माला तिरंगे ओढ़ने से सम्मान किया कविता श्रीवास्तव पूनम अग्रवालऔर ने जज की भूमिका निभाई। लक्की ड्रा 11 निकाले गए रीजन चेयरमैन मानसी शाह और जोन चेयरमेन हेमंत मौर्य और संग्राम सिंह का सम्मान किया गया। घांची समाज की लीला बोराना का भी सम्मान किया गया। ग्रीन माइंडेड संस्थान के नरेंद्र गहलोत जुगल भाटी का सम्मान किया गया। रीजन चेयरमैन बबिता सिंह गुर्जर का सम्मान इंटरनेशनल प्रेसिडेंट विनोद सिंघवी समाजसेवी भामाशाह जयवर्धने ने किया रशीद खान समाजसेवी का सम्मान किया गया। सनसिटी रॉकस्टार अमित पेड़ीवाल और स्वरकोकिला जोधपुर नीलम सिंह ने अपने मधुर गीतों से समा बांधा, ग्रीन माइंडेड के श्री नरेंद्र गहलोत जी का भी लाखों पौधे लगाने के लिए सम्मान किया गया कार्यक्रम में भी उनकी तरफ से सभी को पौधे उपहार में दिए गए मिश्री लाल सोडा, और सुशीला सोडा निर्मला लालवानी, माया चौधरी का सेवा के लिए सम्मान किया गया। वीना अंत में गवर्नर उषा गर्ग और अतिथियों विनोद सिंघवी और जयवर्धन उच्चीयरडा ओर सी ए रमेश नागर ने सबको स्मृति चिन्ह भेंट किए गए

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *