आपस में मतभेद कर ओबीसी आंदोलन को कमजोर नहीं करें: मदन यादव

Spread the love

जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व नेशनल बेकवर्ड क्लास एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश यादव ने ओबीसी आरक्षण में जाट समाज को लेकर हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल के बयान की निंदा की है। यादव ने कहा कि वर्तमान में समस्त ओबीसी जातियों में एकता व अधिकारों के लिए जागरूकता का समय है, बंसल का ऐसे समय में यह बयान ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करवाने के मिशन के लिए घातक है। राजस्थान यादव महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि विधायक जैसे पद पर बैठकर बंसल को ऐसे शब्द नहीं बोलने चाहिये। मै उनके द्वारा कहे गये शब्दों की कड़े शब्दों में भर्तस्ना करता हूं। उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा देश में ओबीसी में शामिल सभी जातियों की आबादी लगभग 65 प्रतिशत है जबकि केंद्र में आरक्षण 27 प्रतिशत है, कुछ को छोड़कर अनेक राज्यों में तो नगण्य है। हमारी पहली मांग संख्या के अनुरूप आरक्षण हासिल करना है, जो जातिगत जनगणना होने पर ही संभव है, विधायक बंसल को अपना बयान वापिस लेकर क्षमा मांगना चाहिए। राजस्थान युवा यादव महासभा के अध्यक्ष मदन यादव ने कहा कि ओबीसी में सम्मिलित जातियों को एकजुट होकर जातिगत जनगणना की मांग करनी होगी, आपस में मतभेद कर ओबीसी आंदोलन को कमजोर नहीं करें।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *