मौनी अमावस्या व वैवाहिक वर्षगांठ पर किए सेवा कार्य

सारथी यूथ फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष देवेन्द्र गहलोत ने बताया की मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर व फाउंडेशन सदस्य ओमप्रकाश हर्ष व विजयलक्ष्मी हर्ष के वैवाहिक वर्षगांठ पर गौ सेवा व मौनी अमावस्या पर दिव्या शुक्ला व ज्योति शुकला द्वारा दिव्यांग बच्चों की सेवा की गई फाउंडेशन जिलाध्यक्ष पुजा सुराणा ने बताया की फाउंडेशन सदस्य ओमप्रकाश हर्ष व विजयलक्ष्मी हर्ष के वैवाहिक वर्षगांठ पर राधारानी गौशाला चांदपोल मे गौ माता को हरा चारा व लापसी खिलाकर व घेवर व माला पहनाकर वैवाहिक वर्षगांठ मनाई गई व फाउंडेशन सदस्य दिव्या शुक्ला व ज्योति शुक्ला द्वारा संजीवनी दिव्यांगजन पुनर्वास केन्द्र मे दिव्यांग बच्चों को अल्पहार कराकर सेवा कार्य किया गया संजीवनी दिव्यांगजन पुनर्वास केन्द्र के रामस्वरूप प्रजापत, महेन्द्र सिंह, शानू, मोनू कुमार गुप्ता, कुसम ने सभी का आभार प्रकट किया इस दौरान लखपत परिहार, वसुन्धरा देवी, ज्योति शुक्ला, बद्रीनारायण हर्ष (राधे राधे), अमीषा शर्मा, टिकमचंद हर्ष, अशोक कुमार चितारा, भगवती हर्ष, राधिका कानुंगा, सुरेन्द्र सिंह तोमर, राहुल चौहान, कृष्णा पंवार, खुशी हर्ष, लोकेश आसेरी, केशव हर्ष, भरत चौहान, मुरली सोनी, रामनारायण थिरोदा, गोरेश हर्ष आदि उपस्थित थे।