महाकुंभ जाना हुआ आसान,भगत की कोठी और जोधपुर से चलेगी स्पेशल ट्रेनें

 महाकुंभ जाना हुआ आसान,भगत की कोठी और जोधपुर से चलेगी स्पेशल ट्रेनें
Spread the love

-महाकुंभ स्पेशल ट्रेन भगत की कोठी से 5 और जोधपुर से 22 फरवरी को होगी संचालित

-डेगाना-रतनगढ़-सुजानगढ़-दिल्ली के रास्ते चलेगी दोनों महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें

जोधपुर,29 जनवरी। रेलवे ने प्रयागराज महाकुंभ-2025 में श्रद्धालुओं के आवागमन की राह आसान बनाते हुए रतनगढ़-दिल्ली के रास्ते पाटलीपुत्र तक दो मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। ट्रेनें भगत की कोठी और जोधपुर से चलेगी।

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि महाकुंभ मेले में आवागमन हेतु यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो मेला स्पेशल ट्रेनों का 5 और 22 फरवरी को संचालन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि ट्रेन 04813,भगत की कोठी-पाटलीपुत्र महाकुंभ स्पेशल(1 ट्रिप) 5 फरवरी को भगत की कोठी से अपराह्न 4 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सायं 6.25 बजे प्रयागराज और 7 फरवरी को रात्रि 2 बजे पाटलीपुत्र पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन 04814,पाटलीपुत्र-भगत की कोठी महाकुंभ स्पेशल(1 ट्रिप) 7 फरवरी को सुबह 4.30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12.05 बजे प्रयागराज आकर 12.10 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.45 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी।

ट्रेन में यात्रियों हेतु 1 थर्ड एसी,5 द्वितीय श्रेणी स्लीपर,15 जनरल व 2 गार्ड एसएलआर डिब्बे होंगे।

जोधपुर-प्रयागराज-पाटलीपुत्र महाकुंभ स्पेशल 22 फरवरी को
इसी तरह ट्रेन 04815,जोधपुर-पाटलीपुत्र महाकुंभ स्पेशल(1ट्रिप) जोधपुर से 22 फरवरी को दोपहर 4.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सायं 6.25 बजे प्रयागराज आकर 6.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन रात्रि 2 बजे पाटलीपुत्र पहुंच जाएगी तथा वापसी में ट्रेन 04816,पाटलीपुत्र-जोधपुर महाकुंभ स्पेशल(1ट्रिप) 24 फरवरी को पाटलीपुत्र से सुबह 4.30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12.05 बजे प्रयागराज आकर 12.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1.40 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी।

ट्रेन में यात्री सुविधा हेतु 2 सेकंड एसी,6 थर्ड एसी,10 द्वितीय श्रेणी स्लीपर,4 जनरल व 2 गार्ड डिब्बे होंगे।

ट्रेनें इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार दोनों ट्रेनों का आवागमन में जोधपुर,गोटन,मेड़ता रोड,डेगाना,बड़ी खाटू,छोटी खाटू,डीडवाना,लाडनूं
,सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू,सादुलपुर,लोहारू,सनाथल,महेंद्रगढ़, रेवाड़ी,गुड़गांव,दिल्ली कैंट,दिल्ली,अलीगढ़,टूंडला,इटावा,गोविंदपुरी, फतेहपुर,प्रयागराज,मिर्जापुर,पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर,आरा व दानापुर स्टेशनों पर ठहराव होगा।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *