देश के शुष्क क्षेत्रों में कृषि विकास में काजरी का शोध लाभदायक – डा. चौधरी

 देश के शुष्क क्षेत्रों में कृषि विकास में काजरी का शोध लाभदायक – डा. चौधरी
Spread the love


आईसीएआर के उपमहानिदेशक डा. एस.के. चौधरी ने काजरी का अवलोकन किया ।
जोधपुर 14 जनवरी 2025 भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के उपमहानिदेशक डा. एस.के. चौधरी ने काजरी के शोध कार्यो का अवलोकन किया एवं वैज्ञानिकों के साथ बैठक की । डा. चौधरी ने कहा कि काजरी शुष्क क्षेत्रों में कृषि के विकास हेतु समग्र शोध कार्यो का अनूठा संस्थान है । शोध उपलब्धियों नवीन किस्मों के बीजों विभिन्न कृषि पद्धतियों पशुपालन प्रबंधन प्राकृतिक संसाधनों को प्रबन्धन एग्रो वाल्किटक पद्धति बहुवर्षिय घासों वर्षा जल प्रबंधन कृषि तकनीकियों का हस्तांतरण आदि से मरूस्थल में हरियाली विस्तारित हुई कृषि उत्पादन बढा जिससे किसानों की आमदनी बढ़ी । राजस्थान में विभिन्न फलों के उत्पादन का क्षेत्र बढा है ।

उन्होंनें बेर के पेड़ पर बम्पर पैदावार देखकर प्रसन्नता जाहिर की । काजरी के बेर की विभिन्न किस्मों का जायका भी लिया और सराहा । उन्होंनें संस्थान द्वारा किये जा रहे शोध कार्यो तकनीकी हस्तांतरण किसानों को प्रचुर मात्रा में बीज उपलब्ध विभिन्न फलों के पौधें आदि उपलब्ध करवाने के कार्यो को क्षेत्र के विकास के लिए बेहतर बताया । संस्थान के क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र लेह में भी शोध कार्यों उपलब्धियों से वहां के बाशिन्दों को लाभ मिल रहा है । उन्होंनें समन्वित कृषि कैफेटेरिया कृषि पारिस्थितिकी पर्यटन पार्क फलोउद्यानिकी पाॅलि हाउस पशु प्रबन्ध इकाई का भ्रमण किया । उन्होंनें संस्थान में पौधों का प्रसारण एवं ट्रेनिंग हाल] स्माल रोमिनेन्ट अनुसंधान इकाई] इन्डोर खेल हाॅल ओवरहेड वाटर टैंक काजरी कोलोनी उद्यान का उद्घाटन किया । उन्होंनें सुझाव दिया कि वर्षा जल प्रबंधन को बढावा दिया जाय । जलवायु परिवर्तन हो रहा है जलवायु अनुकूलन किस्मों के उपयोग को बढावा दें । राजस्थान में कृषि पशु आधारित है । भेड़ बकरी गाय के लिए चारे के उचित प्रबन्धन एवं पोषण पर शोध हो । समग्रता के साथ काम करें । उन्होंनें काजरी निदेशक डा. ओ.पी. यादव एवं वैज्ञानिकों को संस्थान में किये जा रहे शोध कार्यो एवं उपलब्धियों के लिए बधाई दी । देश के शुष्क क्षेत्रों में कृषि विकास में काजरी का शोध बहुत लाभदायक है । इस अवसर पर आईसीएआर के उपमहानिदेशक डा. एस.के. चौधरी का काजरी के निदेशक डाॅ. ओ.पी. यादव ने साफा पहनाकर एवं शाॅल ओढाकर स्वागत किया । मुख्य प्रशासकीय अधिकारी (वरिष्ठ ग्रेड)

सुरेश कुमार एवं वित्त निंयत्रक सुनिता आर्य ने भी पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया । डाॅ. यादव ने कहा कि डा. चौधरी के मार्गदर्शन एवं सुझावों से कृषि में जो शोध कार्य हुए उससे बहुत अच्छे परिणाम मिले । डा. यादव ने संस्थान की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि समन्वित कृषि कैफेटेरिया एग्रो वाॅल्टिक प्रणाली फलोउद्वानिकी पाॅली हाउस मृदा रहित सब्जी उत्पादन कम कीमत वाले नेट हाउस ड्रेगन फ्रुट अंजीर कृषि वानिकी कांटा रहित खेजड़ी बीज उत्पादन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी । संस्थान में अत्याधुनिक आॅडिटोरियम प्रयोगषालाओं आदि सुविधाओं का विस्तार भी हुआ । शोध उपलब्धियों के लिए संस्थान को आठ अवार्ड मिले तथा नवीन विकसित तकनीकियां स्वीकृत हुई ।विभागाध्यक्ष डा. पी. सान्तरा डाॅ. एसपीएस तंवर डा. धीरज सिंह डा. सुमन्त व्यास डा. पीसी महाराणा डा. एच.आर. महला सुरेन्द्र पुनिया डा. महेश कुमार डा. दीपेश माचीवाल डा. आर.एन. कुमावत ने भी अपने विचार रखें । कार्यक्रम का संचालन डा. सोमा श्रीवास्तव ने किया तथा डाॅ. सुमन्त व्यास ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *