पूजा थाली सजावट में कृतिका टाक ने मारी बाजी

पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025
- आज गीता बाल संस्कार प्रतियोगिता होगी आयोजित
जोधपुर, 09 जनवरी।
शहर के रामलीला मैदान में आयोजित हो रहे पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025 के तहत शुक्रवार को महिलाओं और बच्चों के लिए पूजा थाली सजावट प्रतियोगिता एवं टोट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर उत्साह के साथ भाग लिया । पूजा थाली प्रतियोगिता कन्वीनर स्वाति शर्मा ने बताया कि प्रतिभागियों में काफी उत्साह नजर आया , पूजा थाली सजावट प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बेहतरीन अंदाज में थाली की सजावट की। कार्यक्रम में डॉ राम गोयल एवं डॉ बीना गोयल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रतियोगिता कन्वीनर इंदु चौपड़ा ने बताया कि पूजा थाली सजावट प्रतियोगिता में सुमित्रा पुनार, प्रेमवती निर्णायक की भूमिका में रहे। इस प्रतियोगिता में कृतिका टाक प्रथम, नेहा शर्मा एवं कावेरी कौशिक द्वितीय और पूनम सांखला एवं मुनीश अंसारी तीसरे स्थान पर रही, वहीं ललित चौहान और कश्मीद्रा ओझा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। टोट पेंटिंग प्रतियोगिता कन्वीनर चार्वी अग्रवाल ने बताया कि जूनिवर वर्ग ने नंदनी सोनी प्रथम, सोमंती जैन द्वितीय और पूर्व गोठी तृतीय स्थान पर रही वहीं सीनियर वर्ग में अंजली सोनावत प्रथम एवं संजय दूसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में खेमेन्द्र ओझा, नेहा शर्मा, शैला माहेश्वरी को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। शनिवार को गीता बाल संस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।प्रतियोगिता महावीर चोपड़ा ने बताया कि किसी भी कार्यक्रम की शुभ शुरुआत पूजा अर्चना से की जाती है और आज मेले में भी पूजा थाली सजावट प्रतियोगिता के माध्यम से इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ है और हमारा प्रयास होगा कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति से ओतप्रोत इन प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो, वही लघु उद्योग भारती की प्रदेश संयुक्त महामंत्री मंजू सारस्वत ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन में महिलाओं और बच्चियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है और प्रतिदिन होने वाली प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ ही उन्हें हमारी सभ्यता और संस्कृति से भी जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर बिंदु जैन प्रांत संयुक्त महामंत्री, मीनू दूगड़ प्रांत सचिव, मोना हरवानी महिला इकाई अध्यक्ष , इंदुबाला अग्रवाल, शिल्पा अग्रवाल , नलिनी बंसल,निधि सिंह, मनीषा शर्मा
भावना मोटवानी, रीनू जैन, अरुणा राठी, अपेक्षा जैन, मनीषा सारस्वत व अन्य सहयोगी मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन एंकर आशीष पुरोहित ने किया।