सूफी खानकाह एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव बनाये गए राशिद बरकाती

झाँसी! सामाजिक एवं सूफीवाद एवं हिन्दुस्तान में अमन भाईचारा को बढ़ावा देने के लिए सूफी खानकाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कौशर हसन मजीदी एडवोकेट जी के निर्देश पर राशिद बरकाती जी को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है। एसोसिएशन ने राशिद बरकाती से सूफी परंपरा एवं प्रदेश में भाईचारा कायम करने के लिए प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। राशिद बरकाती के प्रदेश महासचिव बनते ही उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी एवं सभी ने उनका गर्म जोशी से स्वागत एवं इस्तकबाल किया ।