बिज किड्स देगा बच्चों के बिजनेस आइडिया को मंच
पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025
- 15 जनवरी को होगा आयोजन
जोधपुर, 10 जनवरी।
जोधपुर मे आयोजित हो रहे पश्चिम राजस्थान के सबसे बड़े आयोजन हस्तशिल्प उत्सव 2025 मे इस बार नवाचार करते हुए बच्चों को बिजनेस की दुनिया से परिचित कराने और उनके उद्यमशीलता कौशल को निखारने के उद्देश्य से बिज किड्स का आयोजन 15 जनवरी, 2025 को रामलीला मैदान (रावण का चबूतरा), जोधपुर में किया जाएगा।लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्सव 2025 मुख्य संयोजक घनश्याम ओझा यह कार्यक्रम बच्चों के लिए एक अद्भुत अवसर है, जहां वे अपने व्यावसायिक कौशल को सीखने और निखारने का अनुभव प्राप्त करेंगे। पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025 के मेला समन्वयक महावीर चोपड़ा ने बताया कि यह पहल भविष्य के युवाओं को आत्मनिर्भर और व्यावसायिक रूप से जागरूक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।”
कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर अभिनव परिहार व स्किलोनेशन किड्स के फाउंडर व कॉर्डिनेटर राघव शर्मा ने बताया कि इस अनूठे कार्यक्रम में बच्चे अपने बिजनेस आइडिया पेश करेंगे और उनके व्यावसायिक कौशल को समर्थन राशि के माध्यम से इनवेस्टर इनवेस्ट भी करेंगे ।साथ ही “मोस्ट इनोवेटिव आइडिया,” “मोस्ट इन्वेस्टेबल आइडिया,” और “कीडप्रेन्योर ऑफ द डे” जैसे खिताब से बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।
बच्चों के भविष्य को दिशा देने वाले इस अनोखे अवसर का हिस्सा बनने के लिए अभी पंजीकरण करें। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 13 जनवरी है। अधिक जानकारी हेतु 7300009266 पर संपर्क भी कर सकते हैं.