जयपुर में हुआ शेखावाटी रत्न सम्मान समारोह का आयोजन

 जयपुर में हुआ शेखावाटी रत्न सम्मान समारोह का आयोजन
Spread the love

संत महंतों की गरिमामयी उपस्थिति एवं मुख्य आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

जयपुर (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): विप्र इंडिया वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा आयोजित शेखावाटी रत्न सम्मान समारोह का आयोजन जयपुर स्थित होटल स्टारडम में भव्यता के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ फाउंडर डायरेक्टर पं.अनिल शर्मा भारती एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष निकिता शर्मा के निर्देशन तथा साध्वी प्रज्ञा भारती जी दिल्ली, महंत दीपक वल्लभ गोस्वामी जी, महामंडलेश्वर आत्मानंद जी महाराज, श्री अवधेशाचार्य जी महाराज लोहार्गल धाम के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच व अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती अंतिमा इंदौरिया के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर के सीनियर एडवोकेट संजय महला, इंटरनेशनल मूर्तिकार मातूराम वर्मा, शिक्षाविद जगदीश प्रसाद जोशी, रावत एम्पायर ग्रुप के चेयरमैन भूदेव, कार्यक्रम के संयोजक जेजे कश्यप व महेश बसावतिया ने दीप प्रज्वलन कर किया, तत्पश्चात गणेश वंदना के साथ समारोह का आरम्भ करते हुए फाउंडर अनिल शर्मा ने आए हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा, कला, अभिनय, गायन, नृत्य, व्यवसाय, लेखन आदि विधाओं में कीर्तिमान स्थापित कर समाज के लिए प्रेरणा बनी विभूतियो, शिक्षाविद् जगदीश प्रसाद जोशी पिलानी, मूर्तिकार मातूराम वर्मा पिलानी, भंवरी देवी इंटरनेशनल फोक आर्टिस्ट, कंपनी सचिव सुनील शर्मा चिड़ावा, डॉ.विक्रम सोनी सीकर, डॉ.रमाकांत शर्मा बगड़, अनिता पुनिया चिड़ावा, कवि नागेंद्र शर्मा निकुंज चिड़ावा, मदन लाल यादव जयपुर, मुकेश सोनी सीकर, डॉ.राजकुमार शर्मा भरतपुर, प्रमोद कुमार गौड चूरू, जाकिर भाटी रतनगढ़, डॉ.सचिन शर्मा खाटूश्याम जी, आशीष जैन सीकर, डॉ.अंशुल चाहर झुंझुनूं, गणेश शेखावत बीकानेर, मो.दयार नूरानी चूरू, डॉ.प्रेमलता स्वामी चुरु, कैलाश व्यास लिखवा, साहिल सोनी चिड़ावा, जाकिर अब्बासी झुंझुनूं, मोहरपाल सैन जयपुर, डॉ.अमृता चौधरी चूरू, राकेश शर्मा झुंझुनूं, मुकेश बगड़, वंशिका चिड़ावा, संजय दाधीच चिड़ावा, बिहारी लाल झुंझुनूं, श्याम जोशी अहमदाबाद, डब्ल्यू शर्मा झुंझुनूं, अल्का सुरोलिया झुंझुनूं, धीरज सोनी बगड़, सुमन कुमावत सीकर, अमित बुडानिया सीकर, सोनू पुनिया कासनी सूरजगढ़, डॉ.अल्का जयपुर, इमरान पठान नरहड़, पत्रकार कृष्ण ढसा चिड़ावा, योगेंद्र कटेवा चिड़ावा, डॉ.कुसुमलता शर्मा चिड़ावा, शांतनु उपाध्याय बीकानेर, गुड्डू बाई किन्नर फतेहपुर शेखावाटी, पवन सहल बगड़, रमेश शून्य चिड़ावा, देवेश पंवार जयपुर, अमित बुडानिया सीकर, कविता शर्मा जयपुर को सम्मानित किया गया। मुख्य आतिथ्य में साध्वी प्रज्ञा भारती, महंत मनोहर शरण शास्त्री पलसाना, महंत दीपक वल्लभ गोस्वामी, महामंडलेश्वर आत्मानंद सरस्वती, लोहार्गल पीठाधीश्वर महंत अवधेशाचार्य जी महाराज तथा विशिष्ट आतिथ्य में प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच व अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती अंतिमा इंदौरिया तथा अन्य सम्माननीय अतिथियों में डायरेक्टर सेंट्रल सर्किट सिने एसोसिएशन आरके सारा, एडवोकेट संजय महला ने विभूतियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि विप्र इंडिया वेलफेयर फाउंडेशन ने शेखावाटी के उन विशिष्ट लोगों को, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से शेखावाटी का नाम रोशन किया, उनको सम्मान देकर एक नई पहल की है। इससे क्षेत्र के लोगों का गौरव बढ़ा और एक नई प्रेरणा मिली। श्रीमती अंतिमा इंदौरिया ने इसे सराहनीय पहल बताया और कहा कि इस तरह के आयोजन समय समय पर होने से उभरती हुई विभूतियों का मार्गदर्शन होता है। साध्वी प्रज्ञा भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के परिवेश में संत समाज को सम्मान देकर फाउंडेशन ने एक पुनीत कार्य किया एवं भविष्य में संगठन द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों को संत समाज का आशीर्वाद एवं सहयोग सदैव मिलता रहेगा। महामंडलेश्वर आत्मानंद सरस्वती, महंत मनोहर शरण दास, महंत दीपक वल्लभ, लोहार्गल पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य ने भी अपने उद्बोधन में विप्र इंडिया के इस अनूठे कार्य और विभूतियों का गौरव बढ़ाने के लिए एक सराहनीय पहल बताया और सदैव अपने सहयोग के आश्वासन की घोषणा की।
धन्यवाद ज्ञापन देते हुए संस्था के फाऊंडर अनिल भारती ने संस्था के गठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समाज के गरीब एवं जरूरतमंद लोगो की सहायतार्थ एवं महिला विकास को बढ़ावा देते हुए समाज की मुख्य धारा से जोड़ते हुए प्रयास एवं कभी कोई भूखा ना सोए, सबको भोजन उपलब्ध हो, ऐसी सोच के साथ संगठन व समाज में व्याप्त कुरीतियों की रोकथाम, सम्मानित विभूतियों को सम्मानित करने का कार्य निरंतर जारी रहेगा। इसके साथ कार्यक्रम में आए हुए विशिष्ट अतिथियो में श्रीमती अंतिमा इंदौरिया, डॉ.मनोज सिंह चेयरमैन टीकेएन ग्रुप झुंझुनूं, नवीन शर्मा मास्टर सोलर ग्रुप, सजन गोदारा चिड़ावा, गोविंद शर्मा पलसाना, नरेंद्र सामोता, आशीष अग्रवाल, उमाशंकर महमियां, डॉ.सुरेंद्र वरबाड, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र शर्मा झेरलीवाला, रमेश स्वामी, अरुण गुप्ता, महेश आजाद, चंद्रमौली पचरंगिया, समीर सैयद का विशेष सम्मान कर राष्ट्रीय अध्यक्ष निकिता शर्मा ने कार्यक्रम समापन की घोषणा की। इस कार्यक्रम का सफल संचालन संजय कुमार शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में प्रमुख मैक्स हाइट रहे, मैक्स हाइट जयपुर को रियल स्टेट क्षेत्र में शेखावाटी की शान अवार्ड से नवाजा गया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *