राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ए के द्वारा शहर हित में रखी एक परिचर्चा

 राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ए के द्वारा शहर हित में रखी एक परिचर्चा
Spread the love

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन-ए के द्वारा गत दिवस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिसर कचहरी चौराहा में एक परिचर्चा का आयोजन संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया जिसमें संगठन को प्रदेश उपाध्यक्ष/जिलाध् यक्ष डॉ. सेवाराम साहू जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, के.सी.महोबिया-वरि. सलाहकार, संतोष चतुर्वेदी, अवधेश पटेलकी उपस्थिति में शहर में फैल रही कुरूतियों जैसे-जुआ, सट्टा शराब, एवं सेल्यूशन जैसे सामग्री से युवाओं एवं अन्य वर्ग के लोगों को नशें की प्रवृत्ति को रोकने के लिए एक आयोजन पुलिस प्रशासन की मदद से आयोजित किया जाना जिसकी रूपरेखा तैयार करने हेतु एक परिचर्चा रखी गई जिसमें शहर के सभी सम्मानीय जनों की उपस्थिति रहीं जिसमें जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमित शुक्ला, श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष गोपाल सिंघानिया, अरिवन्द्र गुप्ता, समाज सेवी मारूफ अहमद हनफी, सर्वधर्म की प्रातांध्यक्ष अंजू रेखा तिवारी, महाकाल समिति के अध्यक्ष प्रदीप द्विवेदी, समाज वादी पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ. ए. के. खान, पत्रकार ज्योति तिवारी, पत्रकार-कमलेश तिवारी, एडवोकेट एस. के श्रीवास्तव, एडवोकेट प्रकाश बिलैया, मंजू बघेल, रीता बर्मन, आदि सम्मानीयजनों की उपस्थिति रही।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *