जोधपुर में एनडब्ल्यूआरईयू सिरमौर,चुनाव प्रक्रिया पूरी

-एनडब्ल्यूआरईयू और यूपीआरएमएस दोनों की मान्यता कायम
-मान्यता मिलने पर यूनियनों के समर्थकों ने जुलूस निकाल कर मनाई खुशियां
जोधपुर,12 दिसंबर। रेलवे में कर्मचारी यूनियनों को मान्यता देने के लिए कराए गए चुनाव के गुरुवार को घोषित नतीजों में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर सिरमौर रही।
इसके साथ ही यूपीआरएमएस मान्यता बरकरार रखने वाला दूसरा संगठन बना जबकि चुनाव मुक़ाबले को रोमांचक बनाने मैदान में उतरने वाले उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संगठन को तीसरे स्थान पर संतुष्ट रहना पड़ा।
देर शाम रेल प्रशासन ने उत्तर पश्चिम रेलवे पर दोनों ही प्रमुख संगठनों को मत प्रतिशत के आधार पर मान्यता के प्राधिकार-पत्र जारी कर दिए।
जहां रेल प्रशासन ने चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर राहत की सांस ली है वहीं कर्मचारी यूनियनों में मान्यता को लेकर उत्साह उफान पर पर है जिन्होंने अपने अंदाज में जीत का जुलूस निकाल पटाखे फोड़ कर खुशियां जाहिर की।
इस बीच यूनियनों से जुड़े पंडित मतगणना में हासिल वोटों को लेकर अपने कयास लगाने में जुट गए हैं और चुनावों के जारी रिजल्ट पर गहन मंथन कर रहे हैं। रेलवे हलकों में चर्चाएं हैं कि प्रमुख यूनियनों में वोटों का अंतर चौकाने वाला रहा।
मिली जानकारी के मुताबिक जोधपुर मंडल पर यूनियनों के चुनाव परिणाम में कुल 8 हजार 34 में से नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन को 3 हजार 742,यूपीआरएमएस को 3 हजार 199,एसआरबीकेयू को 158 व यूपीआरकेएमएस को 888 वोट हासिल हुए जबकि 47 मत खारिज हुए।
गौरतलब है कि जोधपुर मंडल पर कुल 8 हजार 911 में से 8 हजार 34 रेलकर्मचारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तथा चुनाव के लिए बनाए गए 21 मतदान केंद्रों पर 4 से 6 दिसंबर तक मतदान किया गया था।
किसको मिले कितने फीसदी वोट
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर पश्चिम रेलवे जोन पर कुल 46 हजार 459 में से 41 हजार 284 रेलकर्मचारियों ने वैध मतदान किया तथा इसमें यूपीरएमएस ने सर्वाधिक 34.24 तथा एनडब्ल्यूआरईयू ने 33.18 प्रतिशत वोट हासिल कर अपनी मान्यता बरकरार रखी।
रेलवे ने संगठनों को परिणामों से अवगत कराया
रेलवे ने यूनियनों को मान्यता देने के लिए कराए गए चुनावों के निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को डीआरएम ऑफिस सभाकक्ष में सफलतापूर्वक वोटों की गिनती करवाई तथा प्राप्त चुनाव परिणामों के आंकड़े मुख्यालय प्रेषित करते हुए चुनाव लड़ने वाले संगठनों को अवगत करवा दिया।
चुनावों में जोधपुर मंडल के पीठासीन अधिकारी अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार खराड़ी,सहायक पीठासीन अधिकारी मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी और चुनाव कोर्डिनेटर नरेंद्र सिवासिया ने शांतिपूर्ण चुनाव प्रकिया पूर्ण होने पर कार्मिकों को बधाई दी और कर्मचारी संगठनों को चुनाव परिणामों से अवगत कराया।