रेलवे कर्मचारी यूनियनों को मान्यता के लिए मतगणना आज

 रेलवे कर्मचारी यूनियनों को मान्यता के लिए मतगणना आज
Spread the love


-होगा कर्मचारी संगठनों के भाग्य का फैसला
-जोधपुर मंडल की मतगणना डीआरएम ऑफिस सभाकक्ष में

जोधपुर,11 दिसंबर। रेलवे यूनियनों की मान्यता के चुनाव की मतगणना गुरुवार को यहां डीआरएम ऑफिस सभाकक्ष में सुबह साढ़े सात बजे प्रारंभ होगी। मतगणना से जुड़ी सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के मुख्य पीठासीन अधिकारी अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार खराड़ी ने रेलवे कर्मचारी यूनियनों की मान्यता के लिए कराए जा रहे चुनाव के लिए मतगणना हेतु की गई व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि डीआरएम ऑफिस में बनाए गए स्ट्रांग रूम से आरपीएफ की कड़ी निगरानी में मतपेटियां सुबह साढ़े छह बजे मतगणना के लिए निर्धारित सभाकक्ष में ले जाई जाएंगी।

अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि मुख्यालय द्वारा मतगणना के लिए दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए सुबह साढ़े सात बजे प्रारंभ की जाएगी तथा इसके लिए चार टेबल लगाई गई है तथा प्रत्येक टेबल पर एक पोलिंग ऑफिसर और तीन सहायक नामित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मतगणना प्रक्रिया पूर्ण रूप से गोपनीय रहेगी तथा तैनात किसी भी कर्मचारी को बाहर आने की अनुमति नही दी जाएगी। मतगणना स्थल पर किसी भी कर्मचारी व एजेंट को मोबाइल साथ ले जाने की अनुमति नही होगी। इस दौरान पीठासीन अधिकारी,सहायक पीठासीन अधिकारी,संबंधित अधिकारी और कार्यालय अधीक्षक मीनल सैन को ही इसकी अनुमति दी गई है। मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया मतगणना समन्वयक सहायक कार्मिक अधिकारी नरेंद्र सिवासिया की देखरेख में होगी तथा कार्यालय अधीक्षक उम्मेद सिंह पातावत सह समन्वयक होंगे।

सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगी मतगणना
रेलवे कर्मचारी यूनियनों की मान्यता के लिए कराए गए चनावों की गजरूवार को होने वाली मतगणना गोपनीय व सीसीटीवी कैमरों की नजर में कराई जाएगी तथा इस दौरान आरपीएफ की कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। मतगणना की तैयारियों के लिए बुधवार को आयोजित बैठक में सहायक पीठासीन अधिकारी मंडल कार्मिक अधिकारी/इंचार्ज अभिषेक गांधी ने मतगणना सहायकों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

तीन दिन तक हुआ था मतदान
रेलवे कर्मचारी यूनियन को मान्यता के लिए बीते 4,5 व 6 दिसंबर को 21 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान कराया गया था तथा जोधपुर मंडल पर 8 हजार 911 में से 8 हजार 34 रेलकर्मचारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *