डीआरएम ने विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर की संरक्षा मानकों की जांच

-गोटन,मेड़ता,नागौर,नोखा व देशनोक रेलवे स्टेशनों पर निर्माण कार्यों का लिया जायजा,दिए आवश्यक निर्देश
जोधपुर,10 दिसंबर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने मंगलवार को जोधपुर-बीकानेर रेल मार्ग के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और संरक्षा से जुड़े सभी मानकों की जांच की।
उन्होंने मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गोटन,मेड़ता रोड,नागौर,नोखा व देशनोक रेलवे स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कराए जा रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया और कार्यों की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की तथा निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने देशनोक व नागौर रेलवे स्टेशनों पर आयोजित संरक्षा संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कर्मचारियों से सुरक्षित रेल संचालन से जुड़े सभी मानकों की पालना सुनिश्चित करने, शॉर्टकट की प्रवृत्ति से बचने व यात्री सुरक्षा के मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुए पूरी सजगता से कार्य निष्पादन का आव्हान किया।
इसके अलावा डीआरएम ने नोखा रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मचारियों के आवास और समपार फाटक संख्या 33 का निरीक्षण किया और कार्यरत कर्मचारियों से बात कर उनकी समस्याएं सुनी और समाधान के निर्देश दिए।
अधिकारी थे साथ
डीआरएम के निरीक्षण दौरे के तहत वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) मनोहर सिंह,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(पूर्व) रवि,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर संकेत व दूरसंचार अनुपम,वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर नीतीश मीणा,वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर(कर्षण) विपिन कुमार व मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र जोशी सहित अनेक सुपरवाइजर व रेलकर्मचारी उनके साथ थे।