रेलवे में यूनियनों की मान्यता के लिए जोधपुर में बंपर 86 फीसदी वोटिंग-मतदान के अंतिम दिन आज दो बूथों पर सिर्फ लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर डाल सकेंगे वोट

जोधपुर,5 दिसंबर। रेलवे में ट्रेड यूनियनों की मान्यता के लिए कराए जा रहे चुनाव के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर बंपर वोटिंग दर्ज की गई है। यहां तीन दिवसीय मतदान के अंतर्गत गुरुवार को दूसरे दिन तक 86.51 प्रतिशत रेलकर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं जबकि रनिंग स्टाफ के लिए शुक्रवार का दिन बाकी है।
चुनाव के पीठासीन अधिकारी अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार खराड़ी ने बताया कि रेलवे यूनियन की मान्यता के लिए कराए जा रहे चुनाव के अंतर्गत गुरुवार को दूसरे दिन भी सभी 21 मतदान केंद्रों पर रेलकर्मचारियों ने उत्साह दिखाते हुए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया। मंडल पर 8 हजार 911 में से अब तक 7 हजार 709 कर्मचारी वोट डाल चुके हैं।
उन्होंने बताया कि मतदान के दूसरे दिन गुरुवार को जोधपुर मंडल पर 28.34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस तरह यूनियनों की मान्यता के लिए अब तक लगभग 86.51 फीसदी मतदान हो चुका है। उन्होंने बताया कि मतदान के पहले दिन 58.17 प्रतिशत वोट डाले जा चुके थे।
चुनाव के सहायक पीठासीन अधिकारी मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी के अनुसार जोधपुर मंडल के सभी मतदान केंद्रों पर रेलकर्मियों ने शांतिपूर्ण वातावरण में उत्साह से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मेड़ता रोड व जोधपुर में रनिंग स्टाफ के लिए आज भी होगा मतदान
उन्होंने बताया कि मतदान के तीसरे व अंतिम दिन शुक्रवार को रनिंग स्टाफ के लिए मेड़ता रोड स्टेशन व जोधपुर के एमडीडीआईटी सेंटर पर एक-एक मतदान केंद्र पर सुबह 8 से शाम 6 बजे तक मतदान की व्यवस्था रहेगी जिसमें सिर्फ लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर वोट डाल सकेंगे।
नियंत्रण कक्ष से मतदान प्रक्रिया की मॉनिटरिंग
रेलवे कर्मचारी यूनियनों की मान्यता के लिए बुधवार से प्रारंभ हुई चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी हेतु स्थापित नियंत्रण कक्ष से लगातार निगरानी रखी जा रही है तथा पीठासीन अधिकारी राकेश कुमार,सहायक पीठासीन अधिकारी अभिषेक गांधी,नियंत्रण कक्ष प्रभारी नरेंद्र सिवासिया के नेतृत्व में उम्मेद सिंह पातावत समेत 10 सदस्यों को तैनात किया गया जो चुनाव प्रक्रिया की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जबकि समूची चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 110 अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सभी मतदान केंद्रों से प्राप्त मतपेटियां डीआरएम ऑफिस के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखी गई हैं।