रेलवे अस्पताल की आउटडोर समयावधि में आज से बदलाव

 रेलवे अस्पताल की आउटडोर समयावधि में आज से बदलाव
Spread the love

जोधपुर,30 नवंबर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेलवे अस्पताल के आउटडोर कार्य समयावधि में 1 दिसंबर से परिवर्तन किया जा रहा है।

रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस आर बुनकर ने बताया कि मंडल रेलवे अस्पताल तथा संबद्ध स्वास्थ्य इकाइयों के ओपीडी तथा ओपीडी डिस्पेंसरी(फार्मेसी) के कार्य समय में 1 दिसंबर से संशोधन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि संशोधन के पश्चात अस्पताल ओपीडी और स्वास्थ्य इकाइयों का कार्य समय सुबह 9 से अपराह्न 2 बजे व 2.30 से 3.30 बजे तथा ओपीडी फार्मेसी की कार्य अवधि प्रातः 9.30 से 2.30 व 3 से 4 बजे तक रहेगा।

इसके अतिरिक्त लोकल परचेज की दवाओं का वितरण समय अस्पताल कार्य दिवस में सुबह 10 से 11.30 और शाम 5.30 से 6 बजे तक रहेगा तथा फार्मासिस्ट ड्यूटी अवधि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक होगी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *