पशु चिकित्सालय है लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है

अंबाबाय में स्वास्थ्य विभाग पशु चिकित्सालय का हाल बेहाल
चिकित्सालय के बाहर ही पड़ी हुई है गौ माता पिछले 24 घंटे से
झांसी! सरकार जहां पशुओं की देखभाल और सुरक्षा को लेकर टीकाकरण, ईयर टैगिग सहित कई योजना लाकर पशुओं की सुरक्षा के प्रति अपनी पीठ थपथपा रही है वहीं 24 घंटे से हॉस्पिटल के बाहर पड़ी गाय को कुत्ते नोच नोच के खा गए इसकी सूचना आसरा एनजीओ के महासचिव बंटी शर्मा को हुई तो उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए गाय को वहां हटवाया तो उन्होंने सीएमएस से बात करते हुए कार्रवाई की मांग की है अम्बाबाय पशु चिकित्सालय है लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। ना तो यहां पशुओं के इलाज की समुचित व्यवस्था है चिकित्सालय के बजाए झोला छाप पशु चिकित्सक के शरण में जाने को मजबूर हैं जबकि पशुओं को विभाग द्वारा कई प्रकार की आवश्यक रूप से दवा दिए जाने का प्राविधान है दवा नहीं रहने के कारण पशुपालक पशु चिकित्सालय से मुंह मोड़ने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पशु चिकित्सक मनमर्जी से कभी कभार आते हैं इस दौरान आसरा एनजीओ की अध्यक्ष पूजा शर्मा बंटी शर्मा कैलाश कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे