स्वास्थ्य विभाग ने किया टीकाकरण संबंधी कार्यशाला का आयोजन

बालोतरा, 27 नवंबर। स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण एवं उसके दुष्प्रभावों से बचाव एवं जागरूकता बढाने के उद्देश्य से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालोतरा के कार्यालय सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी ने बताया कि टीकाकरण समय पर करने एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना चिकित्सा अधिकारी प्रभारी का मुख्य कर्तव्य है।
कार्यशाला में उपस्थित डबल्यू.एच.ओ. के एस.एम.ओ. डॉ. पंकज सुधार ने ए.ई.एफ.आई. क्यू.एम.एस. सर्विलेंस, वीपीडी सर्विलेंस, एमआर टीकाकरण की प्रगति, कोल्ड चेन मैन्टेनेन्स सहित यू-विन पोर्टल पर प्रजेन्टेशन के मार्फत खण्ड स्तरीय समीक्षा प्रस्तुत करते हुए प्रगति लक्ष्यों के विरूद्ध शत प्रतिशत अर्जित करने पर जोर दिया।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ताराचन्द ने कार्यशाला में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के लक्ष्यों को समय पर पूरा करने एवं संभावित दुष्प्रभावों की निगरानी एवं रिपोर्टिंग करने पर जोर दिया। उन्होंने गर्भावस्था से लेकर शिशु के पूर्ण टीकाकरण तक की सभी गतिविधियों पर चर्चा की। साथ ही मिसिंग डिलीवरी का पता लगाकर रिपोर्ट करने के निर्देश दिये।
कार्यशाला के दौरान टीकाकरण के प्रभावी संचालन एवं गुणवत्ता को सुनिश्चित करने की दिशा में कई राजकीय योजनाओं पर बीपीएम विजय सिंह ने प्रकाश डाला।
-0-