जलदाय विभाग ने अभियान के तहत 9 जल संबंध किए विच्छेद

बालोतरा, 27 नवंबर। मंगलवार को जलदाय विभाग ने अभियान के तहत 9 अवैध जल संबंधों का विच्छेद किया।
उम्मेद सागर धवा समदड़ी खंडप परियोजना के अधिशासी अभियंता गजानंद प्रजापत के निर्देशन में संचालन संधारण का कार्य करने वाली फर्म एलएनटी द्वारा कल्याणपुर से पिंडारण उच्च जलाशय के बीच मुख्य पाइपलाइन में से 9 अवैध जल संबंध विच्छेद किए।
-0-