सशस्त्र सेना झंडा दिवस 7 दिसंबर को

Spread the love

सैनिक एवं उनके परिवारों के कल्याणार्थ के लिए सहयोग राशि करने की अपील

बालोतरा, 27 नवंबर। प्रत्येक वर्ष 07 दिसंबर को सम्पूर्ण देश में सशस्त्र सेनाओं की ओर से देश की रक्षा में सीमाओं को सुरक्षित करते हुए किए गए बलिदानों एवं पराक्रम के सम्मान में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है l
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमें देश के शूरवीरों तथा पूर्व सैनिकों के शौर्य, बलिदान एवं कर्तव्यनिष्ठा का स्मरण कराता है, जिन्होंने देश की सुरक्षा, एकता और अखण्डता के लिए अपना जीवन न्यौछावर किया। इस दिन विशेष तरह के झंडे एवं स्टीकर्स भेंट कर आम जनता का सहयोग तथा भागीदारी हासिल करके धन राशि एकत्रित की जाती है।
उन्होंने बताया कि यह राशि युद्ध विकलांग तथा शहीदों के परिवारों के पुर्नवास, सेवानिवृत तथा सेवारत सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याणार्थ प्रर्युक्त की जाती है। उन्होंने बताया कि सहयोग राशि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, बाड़मेर के यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन कर सीधे खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं अथवा डी.डी. या चैक के माध्यम से भी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बाड़मेर को भेज सकते हैं। इस पुनित पर्व पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल विक्रमसिंह राठौड़ ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता को कायम रखने के लिए जिन सैनिकों ने अपने प्राणों को देशहित में न्यौछावर कर दिया एवं जो सेवारत सैनिक अपने स्वर्णीय दिन देश के लिये अर्पित कर रहे है, उन सैनिकों के परिवारों एवं उनके आश्रितों के लिये अपना पूर्ण सहयोग दे l ताकि उनका मनोबल उंचा रहे एवं देश की रक्षा सुदृढ़ कर सके। यह दान राशि आयकर अधिनियम 1961 के सेक्शन 80G(5)(VI) के अन्तर्गत आयकर से मुक्त है।
-0-

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *