हमारी हर योजना का लाभ जरूरतमंद तक पहुंचे : दवे

कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा निशुल्क कंबल तिरपाल व गर्म कपड़े वितरण योजना प्रारम्भ
कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सर्दी में जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए निशुल्क कंबल,गर्म कपड़े व कच्चे आवासों पर तिरपाल का वितरण किया जाएगा।
संस्थान द्वारा आज से इस योजना का शुभारम्भ किया गया है जो कि पूरी सर्दी के मौसम तक चलेगा।
संस्थान सदस्य भंवर भंडारी ने बताया कि संस्था के मार्गदर्शक पारस भंडारी,सरंक्षक अशोक व्यास व संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे के नेतृत्व में ये योजना इस पूरी सर्दी निरंतर जारी रहेगी इसमें प्रत्येक जरूरतमंद को निशुल्क सर्दी से बचाव के लिए वस्त्र भेंट किए जाएंगे।
धर्मेंद्र दवे ने बताया कि हम प्रति वर्ष सर्दी में जरूरत मंद बस्तियों का दौरा करके उनके आवासो पर तिरपाल लगाते है, कंबल व गर्म कपड़े वितरित करते है। धीरे धीरे सर्दी का प्रकोप बढेगा इसलिए संस्थान द्वारा पूर्व में ही तैयारी कर ली गई है जिस किसी को गर्म कपड़े या कंबल चाहिए तो संस्था के सदस्यों से संपर्क कर प्राप्त कर सकते है व आस पास कोई भी व्यक्ति सर्दी से पीड़ित दिखे तो सदस्यों को सूचित करें।
पारस भंडारी ने कहा कि संस्थान वर्ष भर सेवा के कार्य करती है प्रत्येक जरूरत का सबसे बड़ा सहारा कृष्णा सेवा संस्थान है जो धरातल पर वास्तविक सेवा कर रही है।
कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति अध्यक्ष गौतम चौपड़ा ने कहा कि आज ही संस्थान द्वारा काफी जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरित करके योजना शुरू की गई है इस सेवा में संस्थान के सभी सदस्य सहयोग करते है।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष आनंद दवे,जवेरिलाल मेहता, घनश्याम सिंह राजपुरोहित,हीरालाल प्रजापत, राजू माली,मुकनाराम,अशोक सिंह सहित सदस्य उपस्थित रहे।