जोधपुर की चार और ट्रेनों का इलेक्ट्रिक इंजन से संचालन प्रारंभ-22481 व 22421 सुपरफास्ट ट्रेनों में जुड़े इलेक्ट्रिक इंजन

 जोधपुर की चार और ट्रेनों का इलेक्ट्रिक इंजन से संचालन प्रारंभ-22481 व 22421 सुपरफास्ट ट्रेनों में जुड़े इलेक्ट्रिक इंजन
Spread the love

जोधपुर,27 नवंबर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर डीजल इंजन से चलने वाली चार और प्रमुख ट्रेनों का इलेक्ट्रिक लोको से संचालन प्रारंभ किया जा रहा है।

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक लोको की उपलब्धता हो रही है वैसे-वैसे ट्रेनों से डीजल इंजन हटाकर इलेक्ट्रिक इंजन जोड़े जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इसके तहत जोधपुर मंडल पर चलने वाली दो जोड़ी और प्रमुख ट्रेनों का चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक इंजन से संचालन प्रारंभ किया जा रहा है जिससे ट्रेनों का संचालन अधिक सुगम होगा।

डीआरएम ने बताया कि इसके तहत ट्रेन 22481/22482,जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला- जोधपुर -जोधपुर सुपरफास्ट का जोधपुर से 27 नवंबर व दिल्ली से 28 नवंबर से तथा ट्रेन 22421/22422,जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सुपरफास्ट का जोधपुर से 28 नवंबर व दिल्ली सराय रोहिल्ला से 29 नवंबर से डीजल की जगह इलेक्ट्रिक इंजन से संचालन प्रारंभ किया जा रहा है।

इलेक्ट्रिफिकेशन के यह है फायदे
विद्युतीकरण रेलवे के लिए एक बड़ी उपलब्धि है जो न केवल ट्रेनों की गति और संचालन में सुधार करता बल्कि ईंधन की खपत को भी कम करता है।

इसका पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। रेलवे का यह कदम न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करेगा बल्कि माल ढुलाई की क्षमता को भी बढ़ाएगा जिससे क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को लाभ मिलेगा और साथ ही रेलवे की महंगे डीजल पर निर्भरता कम होगी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *