राजभाषा हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले केंद्रीय कार्यालय सम्मानित-नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति क्रमांक-1 की बैठक संपन्न-मंडल रेल प्रबंधक का राजभाषा के अधिकाधिक प्रयोग का आव्हान

 राजभाषा हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले केंद्रीय कार्यालय सम्मानित-नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति क्रमांक-1 की बैठक संपन्न-मंडल रेल प्रबंधक का राजभाषा के अधिकाधिक प्रयोग का आव्हान
Spread the love

जोधपुर,27 नवंबर। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति क्रमांक-1 की बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आयोजित द्वितीय बैठक में केंद्रीय कार्यालयों के कर्मचारियों ने राजभाषा हिंदी में अधिकाधिक कार्य करने का संकल्प लिया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में केंद्रीय सरकार के कार्यालयों,निगमों व उपक्रमों के प्रमुखों व प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान में कमोबेश सभी केंद्रीय कार्यालयों में राजभाषा हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग किया जा है तथा भविष्य में इसमें और अधिक वृध्दि लाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कार्मिकों से इस दिशा में दिए गए निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मिलजुल कर कार्य निष्पादन की अपील की। प्रारंभ में राजभाषा अधिकारी सहायक कार्मिक अधिकारी नरेंद्र सिवासिया ने स्वागत किया जबकि अंत में नराकास के उपाध्यक्ष अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

केंद्रीय कार्यालय जो उत्कृष्ट कार्यों के लिए हुए सम्मानित
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने हिंदी में सर्वाधिक व प्रशंसनीय कार्य करने वाले सदस्य कार्यालयों को राजभाषा शील्ड व प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया। इसके तहत क श्रेणी के कार्यालयों में ऑयल इंडिया लिमिटेड विजेता व मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय उप विजेता रहे।

इसी तरह ख श्रेणी के कार्यालयों में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी विजेता व भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड उप विजेता रहे। इसके साथ ही हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यालयों भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ,सीमा सुरक्षा बल,भारतीय खाद्य निगम,भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय,एफसीआई,अरावली जिप्सम एवं मिनरल ,जोधपुर, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटिड व ईसीजीसी लिमिटेड,जोधपुर को मंडल रेल प्रबंधक ने प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *