विकसित भारत 2047 थीम आधारित प्रदर्शनी 27 व 28 नवंबर को सिवाना में
बालोतरा, 26 नवंबर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो-क्षेत्रीय कार्यालय, सिरोही के द्वारा सिवाना ब्लॉक मुख्यालय पर विकसित भारत 2047 थीम आधारित प्रदर्शनी 27 व 28 नवंबर को आयोजित की जायेगी।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो-क्षेत्रीय कार्यालय, सिरोही के प्रभारी अधिकारी फूलचंद गहलोत ने बताया कि सिवाना ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिवाना के सेमिनार हॉल में 27 व 28 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से विकसित भारत 2047 थीम आधारित जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा।
उन्होने आमजन से प्रदर्शनी में आकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने की अपील की।
-0-