विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

कोई भी पात्र पालनहार योजना से वंचित ना रहे, विभाग सभी पात्र लाभार्थियों का अविलंब सत्यापन करावें- जिला कलक्टर
बालोतरा, 26 नवंबर। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने बताया कि राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर 12 से 15 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन बालोतरा पंचायत समिति के सभागार में किया जायेगा। उन्होने बताया कि जिला स्तर पर 12 दिसंबर को रोजगार उत्सव, 13 दिसंबर को किसान सम्मेलन, 14 दिसंबर को महिला सम्मेलन एवं 15 दिसंबर को जिला विकास प्रदर्शनी, लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर श्री यादव ने स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों के बैठने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी विभाग पुर्व में ही अपने लाभार्थियों का चिन्हिकरण कर लें, जिनका कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के साथ संवाद होना है।
इस दौरान जिला कलक्टर ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले मे कोई भी पात्र पालनहार योजना से वंचित ना रहे, शिक्षा विभाग सभी पात्र लाभार्थियों का अविलंब सत्यापन करवाना सुनिश्चित करें। जल विभाग अवैध जल कनेक्शन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत निरंतर कार्यवाही करें। साथ ही एफआईआर करने की कार्यवाही करें। उन्होने कल्याणपुर राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस रोड़ के अतिक्रमण को हटाते हुए कार्य शीघ्र पुर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग को जिले में किराये पर चल रही आंगनवाडी, जो राजकीय विद्यालय में स्थानान्तरित की जा सकती है, की सूची प्रेषित करने के निर्देश दिये।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वांकाराम चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप देवात, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश जोशी, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र मेहता, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी घेवरचंद प्रजापत, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक नितीन गहलोत, कृषि विभाग के उप निदेशक प्रमोद कुमार यादव, नगर परिषद से जितेन्द्र चौकीदार एवं सहायक अभियंता अखाराम पंवार समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
-0-