अरूण बलाई को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया

जयपुर, 20 नवम्बर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश लिलोठिया ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग का श्री अरूण बलाई को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है।
श्री अरूण बलाई ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा तथा अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश लिलोठिया का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। श्री बलाई ने इस अवसर पर कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने उन पर जो भरोसा जताया है उसको ध्यान में रखते हुये वह पार्टी एवं संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिये कार्य करेंगे।
श्री बलाई की नियुक्ति पर सूरसागर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री त्रिलोक मेहरा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के महासचिव श्री नरेन्द्र चौहान, जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष श्री नरेन्द्र शर्मा, पार्षद श्री भागीरथ मेघवाल, पार्षद श्री प्रदीप पंवार, पूर्व मनोनीत पार्षद श्री सुरेश सागर सहित अनेक कांग्रेसजनों ने खुशी जाहिर की है।