जे सी आई क्वीन ऑफ झांसी के तत्वावधान में दुल्हन रॉक्ड दुल्हा शौक्ड कार्यक्रम आयोजित गया ।

झांसी! जे सी आई क्वीन ऑफ़ झांसी प्रेसिडेंट विनीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कुछ नए अंदाज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। आजकल शादी का सीजन चल रहा है, उसी की कुछ झलकियां इस प्रोग्राम में देखने को मिली हैं, लोगों ने मस्ती भरे अंदाज में इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिसमें एक से बढ़कर एक गानों की धुन पर महिलाएं थिरकती नज़र आईं, कार्यक्रम में, मेहंदी हल्दी बारात सब कुछ नए अंदाज में देखने को मिला, वहीं थीम का नाम दुल्हन राक्ड दूल्हा शॉक्ड रखा गया, वहीं उपस्थित महिलाओं ने अखियों से गोली मारे, आज की रात मजा हुस्न का आंखों से लीजिए, दुल्हन हम ले जायेंगे, एवं एक से बढ़कर एक पंजाबी गानों की धुन पर जमके ठुमके लगाए, कार्यक्रम को विधिवत रूप से आगे बढ़ाते हुए दुल्हन की विदाई समारोह किया गया। नृत्य के बाद एक क्विज शो आयोजित किया गया जिसके बाद सभी को उपहार दिए गए । कार्यक्रम का संचालन मोनिका, गजला ,यासमीन ,सुनीता ने किया एवं रूपरेखा सारिका जैन ने की, इस अवसर पर कविता, संजना ,रजना ,नीलम, मीनू, रश्मि, मंजू सिंह ,शवाना, अंजलि, नैंसी आदि लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन जौली खान ने किया अंत में अध्याय की चार्ट प्रेसिडेंट बेबी नाज ने सभी का आभार व्यक्त किया।