शास्त्रीय नृत्य कथक प्रतियोगिता में अर्पिता कुमारी डीआरएम से सम्मानित

जोधपुर 25 नवंबर। 15वीं अंतर मंडलीय शास्त्रीय नृत्य कथक प्रतियोगिता में अर्पिता कुमारी को जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने सम्मानित किया।
डीआरएम ने बताया कि कथक एक पारंपरिक भारतीय नृत्य है और अर्पिता कुमारी को यह है सम्मान जयपुर अरावली रेलवे स्टेडियम में आयोजित 15वी अंतर मंडलीय शास्त्रीय नृत्य कथक प्रतियोगिता में दिया गया है। इस प्रतियोगिता में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ द्वारा भी अर्पिता को केश अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
इस दौरान डीआरएम ने कहा यह सम्मान न केवल उस पुत्री के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह रेल कर्मचारियों के परिवारों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। अर्पिता कक्षा 5 की विद्यार्थी है और इनके पिता जोधपुर में रेलवे में सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। इस दौरान मंडल कार्मिक अधिकारी/इंचार्ज/ अभिषेक गांधी मौजूद रहे।