मान्यता के लिए चुनाव प्रचार में एनडब्ल्यूआरईयू ने झोंकी ताकत-परिचालन शाखा की बैठक में बड़ी संख्या में जुटे रेल कर्मचारी

जोधपुर,25 नवंबर। रेलवे कर्मचारी संगठनों की मान्यता के लिए चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे कर्मचारी संगठन अपने समर्थन में प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
इसके तहत सोमवार को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लॉइज यूनियन के जोधपुर मंडल की ओर से परिचालन शाखा के कर्मचारियों की बैठक में यूनियन पदाधिकारियों द्वारा कर्मचारी हितों में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया।
बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के जोनल अध्यक्ष मंडल मंत्री मनोज कुमार परिहार ने कहा कि रेलवे कर्मचारियों के हक और हुक़ूक़ की रक्षा के लिए एकमात्र एन डब्ल्यू आर ई यू ही पिछले लंबे समय से संघर्षरत है तथा आने वाले समय में भी कर्मचारियों से जुड़ी हर मांग पूरी करवाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
मंडल अध्यक्ष महेंद्र व्यास,उपाध्यक्ष जसवीर सिंह,जितेंद्र ढाका,अनूप त्रिवेदी,बिलाल खान,आसुराम चौधरी,देवेंद्र रामावत,अमर मीणा,खुशेन्द्र दवे, सत्यवीर सिंह,हरिसिंह नरुका व गुमानाराम चौधरी इत्यादि वक्ताओं ने संबोधित करते हुए यूनियन द्वारा कर्मचारी हितों में निरंतर किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला तथा जोनल अध्यक्ष मनोज कुमार परिहार के नेतृत्व में आने वाले समय में ओपीएस लागू करने व यूपीएस की कमियां दूर करवाने की दिशा में सकारात्मक कार्य करने का भरोसा दिलाया।
यूनियन के मंडल कार्यालय में आयोजित बैठक में बनेसिंह पवार, राजेश शर्मा, अशोक सिंह मेड़तिया, परमानंद गुर्जर, विजेंद्र प्रजापत, संदीप गुर्जर, अब्दुल रऊफ, जेठाराम, हनुमानराम, मगनाराम, विक्रम सिंह भाटी, शहदाब खान, हारून, चनणाराम, प्रकाश चौधरी, गौरव माथुर, माधाराम मंडेल, राजेंद्र चौधरी, पृथ्वीराज, महेश कुमार, सुनील पंवार, धनराज बारासा, दीपाराम चौधरी, महेश सुंदरिया , मयंक शर्मा , महिपाल चौधरी देवीलाल अरोड़ा , नंदकिशोर जलवानिया , महावीर सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।