सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आजमन की बात के 116 वे संस्करण को सुना

झांसी!
आज मन की बात के 116 वे संस्करण में माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को सुना ,उन्होंने बताया कि आज ncc दिवस है,बच्चे लाइब्रेरी के द्वारा नए लाभ ले रहे,एक पेड़ मां के नाम अभियान से सभी जुड़े,इंसान किताब से दूर न रहे 11 से 12 जनवरी को दिल्ली में विचार का महाकुंभ है, युवाओं को उनकी क्षमता के अनुसार राजनीति से जोड़ने का सक्रिय अभियान चल रहा,गौरैया को संरक्षण के लिए अभियान चल रहे है।
विकसित भारत ,young लीडर नया स्लोगन है। डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए ,युवा सभी को जागरूक कर रहे, विकसित भारत में युवाओं की महत्व पूर्ण भूमिका है। कचरे से कंचन के अभियान से दूर न रहे। इस के सक्रिय भागदारी करे, ऑफिस की पुरानी फाइलों को सफाई के लिए अभियान से नई ऊर्जा मिल रही है।
सरकारी दफ्तर में ,इसके साथ अन्य महत्व पूर्ण जानकारी साझा की।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राम नरेश तिवारी जी स्वतंत्र निदेशक पावर ग्रिड, श्रीमति रजनी गुप्ता जी वार्ड प्रभारी , श्री कुलदीप शर्मा सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग, महिला व्यापार मंडल झांसी,श्रीमती राममूर्ति गुप्ता,,श्री मोहन दास गुप्ता,श्री सौरभ अग्रवाल बूथ अध्यक्ष,श्री निलेश त्रिपाठी जी,के साथ अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ,अंत में आभार डॉक्टर धीरज कुमार अग्रवाल शक्ति केंद्र संयोजक वार्ड नंबर 57 एवं रश्मि अग्रवाल ने किया।