विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

 विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
Spread the love

नोडल अधिकारी राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियां सुनिश्चित करें- जिला कलक्टर

बालोतरा, 19 नवंबर। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने बताया कि राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर 12 से 15 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि जिला स्तर पर 12 दिसंबर को रोजगार उत्सव, 13 दिसंबर को किसान सम्मेलन, 14 दिसंबर को महिला सम्मेलन एवं 15 दिसंबर को जिला एवं पंचायत स्तर पर भी राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होने सभी नोडल अधिकारियों को कार्यक्रम की समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

इस दौरान जिला कलक्टर श्री यादव ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जल विभाग पोकरण फलसूण्ड परियोजना से पर्याप्त जलापुर्ति सुनिश्चित करें। नियमित मॉनीटरिंग करते हुए अभियान के तहत अवैध जल कनेक्शन पर कार्यवाही करें। उन्होने विद्युत विभाग को निर्बाध रूप से गुणवत्तापुर्ण बिजली उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होने चिकित्सा विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि मरीजों को बेहतर उपचार के साथ नाहटा चिकित्सालय में होने वाली भीड़ को व्यवस्थित करने के प्रयास करें। चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो, साथ ही राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें। उन्होने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग किराये के भवन में चल रही 160 आंगनवाडी केन्द्रों को नजदीकी राजकीय विद्यालय एवं सार्वजनिक भवन में स्थानान्तरित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वांकाराम चौधरी, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश जोशी, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र मेहता, नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र चौकीदार, जिला परीविक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी घेवरचंद प्रजापत, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक नितीन गहलोत, कृषि विभाग के उप निदेशक प्रमोद कुमार यादव, सहायक अभियंता अखाराम पवार समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
-0-

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *