अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावितरेलसेवा रेगुलेट रहेगीजैसलमेर-काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग अनुसार संचालित होगी

जोधपुर, 20 नवंबर। अनाजमंडी-रेवाडी स्टेशनों के मध्य समपार फाटक संख्या 61 पर गर्डर लॉचिंग कार्य के कारण ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-
रेगुलेट रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर रेलसेवा जो दिनांक 29.01.25 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा रेवाडी स्टेशन पर 25 मिनट रेगुलेट रहेगी।
रेलसेवाएं रीस्टोर रहेगी
पूर्व में मार्ग परिवर्तन के लिए अधिसूचित रेलसेवाएं अपने निर्धारित मार्ग अनुसार सचांलित होगी
- गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) जैसलमेर से अपने निर्धारित मार्ग व समय सारणी अनुसार संचालित होगी।
- गाडी संख्या 15014, काठगोदाम- जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 28.11.24 से 12.01.25 तक (46 ट्रिप) काठगोदाम से अपने निर्धारित मार्ग व समय सारणी अनुसार संचालित होगी।