रेलवे स्टेशन पर असहाय यात्रियों की उपयोग हेतु व्हील चेयर भेंट की गई

झांसी!लायन्स क्लब झांसी किंग्स, झांसी के तत्वाधान में लाॅ. आनन्द कुमार सक्सेना-अध्यक्ष एवं लाॅ. अनुपमा सक्सेना-सचिव के सौजन्य से वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर, स्टेशन डायरेक्टर सीमा तिवारी की अध्यक्षता में, लायन्स क्लब इण्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321 बी 2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लाॅ. अनिल अरोरा सी.ए. के मुख्य आतिथ्य, स्टेशन प्रबंधक ए.के सिंह, एवं विनय कुमार- चीफ कामर्शियल इंस्पेक्टर के विशिष्ट आतिथ्य में स्व. लाॅ. प्रणय दीप सक्सेना “मास्टर मोनू” (सबसे कम उम्र की गणितज्ञ एवं चार्टर अध्यक्ष लायन्स क्लब झांसी फोर्ट, झांसी) की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर रेलवे स्टेशन पर असहाय यात्रियों की उपयोग हेतु “व्हील चेयर” भेंट की गई।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लाॅ अनिल अरोरा एवं स्टेशन डायरेक्टर सीमा तिवारी ने प्रणय दीप के समाजसेवा क्षेत्र में प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान करने में वह हमेशा अग्रणी रहा। कोरोना काल में मास्क/सैनेटाइजर वितरण, भोजन, जरूरमंदो को दवाई पहुंचाना आदि कार्य पूर्ण निडरता से किये।
लाॅ आनन्द कुमार सक्सेना ने अपने पुत्र प्रणय दीप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अवगत कराया की सबसे कम उम्र के गणितज्ञ के रूप में पूरे देश में एक अमिट छाप छोड़ी जिसके फलस्वरुप न सिर्फ देश के पूर्व प्रधानमंत्री मान. एच डी देवगौड़ा ने अपितु देश की अनेकों संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पं. सियाराम शरण चतुर्वेदी ने किया।