मेडिकल कॉलेज में धरना प्रदर्शन कर रहे सपा के युवा नेताओं का किया मामूली धाराओं में चालान *विश्वप्रताप यादव

 मेडिकल कॉलेज में धरना प्रदर्शन कर रहे सपा के युवा नेताओं का किया मामूली धाराओं में चालान *विश्वप्रताप यादव
Spread the love

झांसी । मेडिकल कॉलेज पर समाजवादी पार्टी के युवा नेताओं ने पूर्व में हुई 12 नवजात बच्चों की मौत में कोई कार्यवाही न किए जाने पर गेट न 1, पर धरना दिया
और प्रशासन से मांग की एम एस सेगर ब दोषी अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो इसको देख कर बडी संख्या में पुलिस प्रशासन आ गया और जबरन युवा नेता प्रजबल यादव.शेलेंद्र बसेला.रघुराज यादव.सोनू ढिमरोनी.हर्षवर्धन मियांपुर को जबरन गिरफ्तार कर विश्व विद्यालय चौकी ले गये । जब इसकी सुचना समाजवादी युवजनसभा जिलाध्यक्ष विश्व प्रताप सिंह यादव को मिली तो उन्होंने अपनी टीम के साथ विश्व विद्यालय चौकी का घेराव किया जिसको देखकर पुलिस के हाथ पैर फूल गए.तुरन्त नवाबाद इंचार्ज ने चौकी में फोर्स बड़वा दी और मौके पर पहुंचकर युवा नेताओं को नवाबाद थाने ले जाया गया.
बड़े संघर्ष के बाद पुलिस ने सभी नेताओं का चालान कर दिया
देर रात जमानत पर सभी को बेल मिल गई.इस अवसर पर सुदेश यादव. आदित्य यादव जयदेव शिवहरे. हिमांशू यादव. रीतिक दिगारा शिवम तिलेथा कुलदीप विशाल प्रजापति सहित अनेक समाजवादी साथी पहुंचे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *