मनस्विनी द्वारा रानी को श्रद्धांजलि।

झांसी मनस्विनी द्वारा परमानंद चौराहा जेल चौराहे पर दीपांजलि देकर रानी को श्रद्धा पूर्वक नमन किया गया ।
कार्यक्रम में चार्टर अध्यक्ष रजनी गुप्ता सचिन नदी नगरिया संयोगिता सेन अर्चना गुप्ता रजनी सेठ शशि सराओगी अलका मित्तल दिव्या गुप्ता इत्यादि शामिल हुए।
रानी के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी ने रानी के नाम के नारे लगाए तथा दीप प्रज्वलन कर चौराहे पर प्रतिमा के आसपास दीपक जलाकर रानी को नमन किया गया।