डेगाना रेलवे स्टेशन पर सेवानिवृत्त पेंशन भोगियों ने बनवाएं डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट

जोधपुर, 19 नवंबर। भारत सरकार के उपक्रम कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग तथा रेल मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में उत्तर पश्चिम रेलवे की प्रधान वित्त सलाहकार सुश्री गीतिका पाण्डेय के मार्गदर्शन में एवं जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक डॉ. विक्रम सिंह के नेतृत्व में जोधपुर मंडल के डेगाना रेलवे स्टेशन पर सेवानिवृत्त पेंशनभोगियों के मोबाइल एप के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवाने एवं इसके लिए जागरूक करने हेतु डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन 3.0 के शिविर का आयोजन किया गया।
जिसके तहत् उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के डेगाना रेलवे स्टेशन पर लगभग 35 पेंशनभोगियों ने जागरूकता दिखाते हुए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता निभाई।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि यह कैंपेन पेंशनभोगियों को मोबाइल एप जीवन प्रमाण के माध्यम से घर बैठे अपना जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस शिविर को सफल बनाने हेतु जोधपुर मंडल के लेखा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मय स्टाफ, मुख्य कल्याण निरीक्षक, डेगाना स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक एवं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया कलेक्टरेट शाखा, डेगाना के शाखा प्रबंधक ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।