कब सुधरेगी बालोतरा की यातायात व्यवस्था!!

 कब सुधरेगी बालोतरा की यातायात व्यवस्था!!
Spread the love

बालोतरा 19 नवम्बर
आए दिन लग रहा है जाम लोगो को अस्पताल पहुंचने में हो रही है परेशानी।
बालोतरा:-बालोतरा जिला तो बन गया किंतु व्यवस्था में हालात जस के तस बने हुए है। शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था के चलते आए दिन शहर की मुख्य सड़को पर जाम लग जाता है और यातायात व्यवस्था प्रभावित होती हैं जिसके चलते आम आदमी परेशानी को झेलते है।बालोतरा के नाहटा हॉस्पिटल की सड़क पर आए दिन यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है और आमजन के साथ अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।अस्पताल के बाहर की मुख्य सड़क पर खड़े दुपहिया वाहनों, लाइट मोटर वाहनो के साथ अनेकों वाहनों का जमावड़ा इस रोड की यातायात व्यवस्था को प्रभावित किए हुए है।जिसके चलते इस सड़क मार्ग के हाल बदहाल बने हुए है।वही पचपदरा रोड,छतरियों का मोर्चा,और खेड़ रोड पर गोगा जी महाराज के मंदिर के पास भी ट्रैफिक व्यवस्था के हालात बेहद खराब हैं।छतरियों के मोर्चा पर मुख्य सड़क पर हो रखे अतिक्रमण,मुख्य सड़को पर खड़ी लग्जरी बसे और औद्योगिक क्षेत्र को पानी सप्लाई करने वाले हजारों पानी के टैंकर का आवागमन का मार्ग होने से गायत्री मंदिर के पास से होते हुए यह टैंकर निकलते है जो ट्रैफिक व्यवस्था को प्रभावित करते है।यही हालात गोगा जी मंदिर के पास के बने हुए है जिस कारण घंटों जाम लगा रहता है और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है साथ ही छोटी बड़ी दुर्घटनाएं घटित होना आम बात बनी हुई है।पचपदरा रोड की यातायात व्यवस्था भी बिगड़ी हुई है जिस पर सड़को के बीचोबीच, लोग अपने वाहन खड़ा करके व्यवस्था को बिगाड़ रहे है।पुराना बस स्टैंड और सदर बाजार में जगह जगह सड़को पर खड़े रेहड़ी वाले ट्रैफिक व्यवस्था को तार तार कर रहे हैं,दुकानदारों द्वारा भी बीच सड़क पर सामग्री फैला कर सड़को को सकड़ा किया जा रहा है।और सैकड़ों की तादाद में सड़को पर मिस्त्री मार्केट की दुकानों का दुकानदारों द्वारा सड़को पर कब्जा जमाया हुआ है जिसके चलते व्यवस्था प्रभावित हो रही है।अधिकारियों द्वारा शहर की व्यवस्थाओं को लेकर अनेकों बार मीटिंग करके चर्चा तक मामले को सीमित कर व्यवस्थाओं को सुधारने की दिशा में कोई सार्थक प्रयास नहीं किए जाते है।ऐसा प्रतीत होता है कि कार्य को अंजाम देने की इच्छा शक्ति नहीं दिखाई दे रही है।सीमांत केसरी ने समय समय पर बालोतरा शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था को लेकर इससे संबंधित विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकर्षण करने के लिए आवश्यक प्रयास किए है।किंतु संबंधित विभाग मामले में सुधार नहीं कर मात्र लापरवाही बरत रहे है।जिसके चलते बालोतरा की यातायात व्यवस्था के हाल बदहाल बने हुए है।लोगो की जुब्बा पर एक बात ही चर्चित हो रही है कि आखिर कब सुधरेंगे यातायात व्यवस्था के हालात?

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *