वेस्ट जोन बास्केटबॉल टीम में चयन होने पर खुशी जताई।

 वेस्ट जोन बास्केटबॉल टीम में चयन होने पर खुशी जताई।
Spread the love

जसोल:- स्थानीय जसोल के बास्केटबॉल खिलाड़ी नवजोत तीरगर सुपुत्र ताराराम तीरगर जसोल* के लगातार दूसरी बार व विश्वजीत सुपुत्र देवाराम सियोटा जसोल के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर की बास्केटबॉल टीम में चयन होने पर जसोल बालोतरा बास्केटबॉल एसोसिएशन ने खुशी जताई।
नवजोत व विश्वजीत मध्यप्रदेश के ग्वालियर में प्रारंभ होने वाले वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल प्रतियोगिता में JNVU जोधपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। नवजोत तीरगर बालोतरा के एमबीआर कॉलेज में अध्ययनरत है जबकि विश्वजीत प्रजापत भगवान महावीर कॉलेज बालोतरा में अध्ययनरत है। नवजोत तीरगर पूर्व में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले चुका है। खिलाड़ियों के चयन पर प्रधान भगवत सिंह जसोल, जसोल सरपंच ईश्वर सिंह चौहान, पूर्व पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश मेघवाल, बास्केटबॉल कोच हरचन्द सोलंकी, रूपेंद्र सिंह राठौड़, देवाराम सियोटा, ओमप्रकाश शर्मा, दुर्ग सिंह पड़िहार, बाबूलाल भाटी, पुरुषोत्तम जोशी, ताराचंद तीरगर, दिनेश सांखला, सुनील बारासा, नवनीत शर्मा, देवेंद्र दवे, उमेश राठौड़ आदि ने खुशी जताई

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *