कब्बडी खेल हमारी पौराणिक परंपरा व संस्कृति का हिस्सा हैः राज्यमंत्री के.के. विश्नोई

- भाजपा युवा नेता एवं प्रधान प्रतिनिधि पंचायत समिति पाटोदी का 37 वा जन्मदिन बधाई धूमधाम से मनाया।
बालोतरा। भाजपा युवा नेता एवं पाटोदी प्रधान प्रतिनिधि जोगेन्द्र प्रजापत के 37 वे जन्मदिन के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता एवं टीम ममता जोगेन्द्र प्रजापत की ओर से ग्राम पंचायत मुख्यालय सांगरानाडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के मैदान में ओपन कब्बडी नाइट प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में 28 कब्बडी की टीमों की टाई पडी़, इनमें से 24 टीमों के 2 सौ 40 प्रतिभागियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं टीम ममता जोगिंदर प्रजापत ने सबसे पहले शुक्रवार प्रातःकाल क्षेत्र के आरम्बा गोलियां स्थित प्राचीन काली माता, चामुंडाराय, श्री श्रीयादे माता चिलानाड़ी, सूजा भोमियाजी भाकरसर, मंछापूर्ण बालाजी मेडिवासन, बाबा रामदेवजी मंदिर पाटोदी, ठाकुर जी मंदिर व श्री श्रीयादे मंदिर पहुंच देव-दर्शन किए तथा पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि, क्षेत्र की खुशहाली व अमनचैन की कामना की। वहीं विभिन्न गांवों में ग्रामीणों ने युवा नेता प्रजापत का स्वागत-अभिनंदन किया तथा उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
इसके बाद हरिओम गौशाला भाकरसर जाकर गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया तथा साबूदाना स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटोदी में मरीजों की कुशलक्षेप जान फलाहार वितरण किया। इंचार्ज डॉ हीरालाल ने प्रजापत का स्वागत किया तथा भाजपा युवा नेता एवं प्रधान प्रतिनिधि पंचायत समिति पाटोदी को उनके 37 वे जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी। पटोदी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित कर स्वागत किया गया। प्रधान निवास पाटोदी में आगन्तुकों से मुलाकात की। तत्पश्चात शाम करीब 5 बजे ग्राम पंचायत मुख्यालय सांगरानाड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में उनके जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित ओपन कबड्डी नाइट प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री श्री 1008 महंत ओंकारभारती महाराज के सानिध्य में हुआ। यह प्रतियोगिता अगले दिन सुबह तक चली।
कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के उद्योग वाणिज्य एवं युवा खेल कौशल विकास राज्य मंत्री के.के. विश्नोई ने बत्तौर मुख्य अतिथि शिरकत कर केक काट युवा नेता प्रजापत को उनके 37 वे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्मंयत्री विश्नोई ने कहा कि कबड्डी एक खेल नहीं, यह हमारी पौराणिक परंपरा एवं संस्कृति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि देश की 80 फीसदी जनसंख्या गांवों में निवास करती है। ग्रामीण क्षेत्र खेल प्रतिभाओं को कोई कमी नही है, बस जरूरत है तो सिर्फ उन्हें तरासने की। उन्होंने खेल भावना को अधिकाधिक बढ़ावा मिले, इसके लिए ऐसे आयोजन बार-बार होते रहने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रदेश भर के लिए वरदान साबित होगा। इस दौरान भाजपा नेता बालराम मुंड व युवा उधमी किशोरसिंह कानोड़ ने भी समारोह को संबोधित किया।
इससे पहले पाटोदी प्रधान ममता प्रजापत ने अपने पतिदेव भाजपा युवा नेता जोगेन्द्र प्रजापत को उनके जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। शुक्रवार शाम करीब 5 बजे शुरू हुई कब्बडी प्रतियोगिता का फाईनल मैच अगले दिन सुबह 8 बजे खेला गया, जिसमें चौधरी चरणसिंह की टीम उपविजयता रही। प्रथम स्थान पर केडी केसरपुरा की टीम ने विजयश्री का खिताब जीता। प्रधान ममता जोगेन्द्र प्रजापत की टीम की ओर से प्रथम व द्वितीय स्थान पर टीमों को क्रमशः 31 हजार व 15 हजार रुपये नकद प्रोत्साहन स्वरूप दिए गए। प्रतियोगिता के सफल क्रियान्वयन में निर्णायकगणों व कार्यकर्त्ताओं का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक जगदीश भाईसा, प्रेमकरण बागावास, हाजी मूसेखां खालत, सरपंच रोशनअली छीपा, भाजपा मंडल अध्यक्ष गेनाराम प्रजापत, कुंभाराम सियोल, पारसमल मेघवाल, माणक दर्जी, स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि छगन गढ़वीर, माणक सोलंकी, किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष जयराम प्रजापत, जिला परिषद सदस्य हंसराज प्रजापत व मण्डली के भाजपा मंडल अध्यक्ष वेनाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक तेजाराम प्रजापत ने किया।