बीबीए तृतीय सेमेस्टर की टीम विक्टर्स ने जीता बिजनेस क्विज

 बीबीए तृतीय सेमेस्टर की टीम विक्टर्स ने जीता बिजनेस क्विज
Spread the love

-ऐश्वर्या कॉलेज में मैनेजमैंट संकाय के विद्यार्थियों के लिए क्विज का आयोजन

जोधपुर,बीबीए तृतीय सेमेस्टर की टीम विक्टर्स ने जीता बिजनेस क्विज। ऐश्वर्या कॉलेज में बीबीए पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए बिजनेस क्विज का आयोजन किया गया। मैनेजमैन्ट संकाय द्वारा आयोजित इस बिजनेस क्विज में बीबीए प्रथम सेमेस्टर,तृतीय सेमेस्टर और अन्तिम वर्ष की कुल 9 टीमों ने शिरकत की जिसमें टीम विक्टर्स विजेता रही। विजेता टीम में प्रतिभागी जतिन बोहरा,तमन्ना प्रजापत,कीर्ति प्रजापत और प्रेम जैन थे।

बिजनस क्विज की समन्वयक एवं सहायक प्रोफेसर डॉ.शिल्पा परिहार ने बताया कि यह बिजनेस क्विज प्रतियोगिता चार चरणों में आयोजित की गई। प्रथम चरण शुभारभ में विभिन्न कम्पनियों एवं उद्योगों के विषय में प्रश्न पूछे गये। प्रथम चरण में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर छः टीमों को द्वितीय चरण में स्थान मिला।

द्वितीय चरण “पहचानो तो जानें” में विभिन्न कम्पनियों के लोगो को देखकर कम्पनी की पहचान करनी थी जिसमें विद्यार्थियों ने बड़ी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए उत्तर दिये। इसके साथ ही इस चरण में विख्यात कम्पनीयों के टैग लाइन की पहचान करनी थी। इस चरण तक कुल प्राप्त अंकों के आधार पर तीन टीमों को तृतीय चरण में स्थान मिला। तृतीय चरण “सही को पहचानो” बहुत रोचक रहा जिसमें प्रतिभागियों को कम्पनी के दो मिलते-जुलते लोगो स्क्रीन पर दिखाये गये जिसमें से एक सही लोगो की पहचान करनी थी। इसी चरण में प्रसिद्ध उद्योगपतियों की फोटो दिखाई गई प्रतियोगियों को उनका व उनसे सम्बन्धित कम्पनी का नाम बताना था।

तीसरे चरण तक प्राप्त अंकों के आधार पर दो टीमों को चौथे और फाइनल चरण में स्थान मिला। चौथे एवं अन्तिम चरण “विज्ञापन की दुनिया” में प्रतिभागियों को स्क्रीन पर विभिन्न उत्पादों व कम्पनीयों के विज्ञापनों की झलक दिखाई गई जिससे उस कम्पनी और उत्पाद की पहचान करनी थी। इस रोचक व ऑडियो विजुवल क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने सूझ-बूझ से उत्तर दिये और बीबीए तृतीय सेमेस्टर की टीम विक्टर्स विजेता और बीबीए तृतीय वर्ष की टीम उपविजेता रही।

इस रोचक और ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता के दौरान प्रत्येक सही उत्तर पर दर्शकों ने टीम सदस्यों का ताली बजाकर उत्साह वर्धन किया।
कॉलेज के चैयरमेन भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा मैनेजमेन्ट के विद्यार्थियों के लिए एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग आवश्यक है जिससे उन्हें अपने ज्ञान को परखने के अवसर के साथ-साथ क्रिटिकल थिंकिंग की प्रेरणा मिलती है और पढ़ाई के प्रति उनकी रूचि भी बनी रहती है।

प्राचार्य डॉ.ऋषि नेपालिया ने प्रतियोगियों की सराहना करते हुए बताया कि प्रबन्ध संकाय में प्रत्येक सप्ताह कई गतिविधियां एवं प्रतियोगितायें आयोजित कराई जाती हैं जिससे विद्यार्थियों को भविष्य में कम्पनियों,उद्योगों एवं व्यवसाय के विभिन्न स्तरों पर आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करने में सहायता मिलती है।

प्रबन्ध संकाय के विभागाध्यक्ष ने विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगिता का महत्व समझाते हुए अधिक से अधिक बिजनस व मैनेजमेन्ट एक्टिविटीज में भाग लेने तथा और नवाचार हेतु सोचने व प्रायोगिक ज्ञान पर फोकस करने हेतु प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीमों के सदस्यों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने इस प्रकार की और भी गतिविधियाँ और प्रतियोगिताऐं करवाये जाने हेतु आग्रह किया।

इस बिजनेस क्विज में निर्णायक की भूमिका निभा रहे कम्प्यूटर संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र पुरोहित ने सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें अधिक से अधिक गतिविधियों में शिरकत करने हेतु प्रेरित किया और कहा कि कॉरपोरेट जगत के लिए अपने आप को तैयार करने के सबसे अच्छा मार्ग यही है कि अधिक से अधिक गतिविधियों में भाग लें।

कार्यक्रम में क्विज मास्टर की भूमिका प्रबन्ध संकाय के सहायक प्रोफेसर डॉ प्रवेश भण्डारी ने निभाईं तथा वाणिज्य विभागाध्यक्ष बसन्त कल्ला के साथ सहायक प्रोफेसर अपूर्वा शर्मा तथा अन्य फैकल्टी सदस्यों ने इस गतिविधि में उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *