राइजिंग राजस्थान एवं मीडिया की भूमिका विषय पर आयोजित परिचर्चा कल
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मीडिया विभाग एवं द राजस्थान वॉरियर्स सोसाइटी जयपुर के संयुक्त तत्वाधान होगा कार्यक्रम
जयपुर। राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर शनिवार को राज्य मुख्यालय जयपुर में पत्रकार सम्मान समारोह एवं राइजिंग राजस्थान एवं मीडिया की भूमिका विषय पर परिचर्चा,आयोजित होगी।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मीडिया विभाग की चंदद्रप्रभा दीदी एवं द राजस्थान वॉरियर्स सोसाइटी अध्यक्ष के के शर्मा “कमल ने बताया कि राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय एवं द राजस्थान वॉरियर्स सोसाइटी जयपुर के तत्वावधान में पत्रकार सम्मान समारोह एवं राइजिंग राजस्थान एवं मीडिया की भूमिका विषय पर परिचर्चा का आयोजन जयपुर मुख्यालय पर वैशाली नगर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सभागार मे आयोजित किया जाएगा।राजस्थान के विकास के लिए राइजिंग राजस्थान के लिए हर जिला एवं पूरे राज्य भर में चलाया जा रहा अभियान के तहत राइजिंग राजस्थान विषय एवं मीडिया की भूमिका भी महत्वपूर्ण है ऐसे में इस पर परिचर्चा आयोजित होगी एवं खुला सत्र भी रखा जाएगा। पत्रकारिता के क्षेत्र में पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा ।
बी के पारस भाई ने बताया कि राजस्थान के शैक्षणिक सामाजिक एवं आर्थिक विकास एवं उन्नयन के लिए गठित द राजस्थान वॉरियर्स सोसाइटी जयपुर एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मीडिया विभाग के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।