मलिन बस्ती निवासियों को वस्त्र एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएँ वितरित की गई।

लखनऊ। आज दिनांक 15 नवम्बर 2024 शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सेण्ट वारिस एजुकेशनल सोसाइटी के सदस्यों द्वारा सँपेरों की बस्ती, बाबूखेड़ा, रायबरेली रोड, लखनऊ के मलिन बस्ती निवासियों को वस्त्र एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएँ वितरित की गई। इस कार्यक्रम में सेण्ट वारिस पब्लिक स्कूल, एकता नगर रायबरेली रोड की अध्यापिकाओं बबिता पाण्डेय, साधना पाण्डेय, रिया, स्वाति सिंह, विजय लक्ष्मी सिंह, मनीषा यादव, रिचा तिवारी, नीलू रावत, गुलफशा एवं हिमांशु गौतम इत्यादि ने जोश के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया। इस मौके पे कार्यक्रम के संबंध में संस्था की महिला पदाधिकारी श्रीमती सीमा वैश्य ने बताया कि आज का यह कार्यक्रम हमारी संस्था के ध्येय ‘निर्धन सेवा, नारायण सेवा’ की एक कड़ी है जो कि समय-समय पर पूरे वर्ष आयोजित किया जाता है।