त्रयोदशी पर जसोल माँ के दर्शन को उमड़े श्रद्धालुमाता की पूजा-अर्चना कर मांगी खुशहाली की मन्नतें

Spread the love


जसोल- कार्तिक शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी पर जसोलधाम में श्री राणीसा भटियाणीसा मंदिर में दर्शन-पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में शीश नवा आशीर्वाद प्राप्त कर परिवार में खुशहाली की कामनाएं की। दिनभर श्रद्धालुओं की आवाजाही से मंदिर प्रांगण में मेले सा माहौल रहा। दूर-दराज से आए पैदल जातरुओं के जत्थे हाथों में ध्वज पताकाएं लिए ढोल-नगाड़ों के साथ झूमते नाचते-गाते जसोलधाम पहुंचे। श्रद्धालुओं की जयघोष से मंदिर परिसर गुंजायमान उठा। वहीं शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी के अवसर पर कई नव-विवाहित जोड़ों ने छेड़ा बंदी बांधकर सुखी दांपत्य जीवन की कामना को लेकर मां के दरबार में जात लगाई। त्रयोदशी को ब्रह्ममुहुर्त में मंदिर के कपाट खुलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। जंहा उन्होंने मां की आरती कर परिवार में खुशहाली की कामना की। माता राणीसा भटियाणीसा की प्रतिमा को नव वस्त्राभूषण से श्रृंगारित किया गया। मां के जयकारों से पूरे दिन मंदिर का माहौल धर्ममय बना रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचते ही माजीसा की प्रतिमा के समक्ष नतमस्तक होकर शीश नवाया और खुशहाली की कामना की। मन्दिर संस्थान की ओर से दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए। ट्रस्ट की ओर से सुरक्षा, पानी की व्यवस्था की गई। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर मंदिर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर स्थित श्री सवाईसिंहजी, श्री लाल बन्नासा, श्रीबायोसा, श्रीखेतलाजी एवं श्री भैरूजी मंदिरों में भी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। त्रयोदशी को माजीसा की विशेष आरती की गई तथा जसोल ग्राम सर्व समाज की कन्याओं का पूजन किया गया। त्रयोदशी पर अन्नपूर्णा प्रसादम (भोजन प्रसादी) एवं छप्पन भोग लाभ श्री माजीसा माता राणी भटियाणी ट्रस्ट, हड़पसर, पुणे (महाराष्ट्र) की और से लिया गया।

यह रहे मौजूद
इस शुभ अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बालोतरा भुवनेश्वर सिंह चौहान, माजीसा धाम पुणे हड़पसर के संस्थापक अध्यक्ष राजेश प्रजापति, शांति बाईसा एवं श्रवणसिंह, सवाईसिंह टापरा, मुल्तानमल माली, हेमाराम मेघवाल जसोल सहित जसोल मां के अनन्य भक्तगण मौजूद रहे।

img 20241114 wa00562821853263989848149
img 20241114 wa00555592904219822874258

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *