एक शाम माजीसा व सवाई सिंह जी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया

 एक शाम माजीसा व सवाई सिंह जी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया
Spread the love

बालोतरा। शहर के समदड़ी रोड रामदेव पेट्रोल पम्प के पास एक शाम माजीसा व सवाई सिंह जी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया।मंदिर की तीसरी वर्षगांठ को लेकर भजन संध्या में कई प्रतिष्ठित कलाकारों और भजन गायकों ने भाग लिया। जिन्होंने अपने भजनों से उपस्थित भक्तजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायक नरपत देवासी ने कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना से की, जोकि श्रोताओं के बीच भक्ति और आस्था का माहौल बनाने में सफल रही। उनकी मधुर आवाज में प्रस्तुत “वक्रतुण्ड महाकाय” और “गजानन तुम हो महान” जैसी गणपति वंदनाओं ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। इस आयोजन में शहर व आसपास के क्षेत्र से श्रद्धालु और भक्त शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान भक्तों ने भजनों के माध्यम से माजीसा और सवाई सिंह जी की स्मृति में श्रद्धांजलि दी और उनकी कृपा की कामना की। समदड़ी रोड स्थित रामदेव पेट्रोल पम्प के पास आयोजित इस भजन संध्या में स्थानीय धार्मिक और समाजसेवी संगठनों का भी विशेष सहयोग रहा।पुजारी सरोज बाईसा ने बताया कि इस भजन संध्या का आयोजन माजीसा और सवाई सिंह जी की स्मृति में हर वर्ष किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भक्ति और सामुदायिक एकता को बढ़ावा देना है, साथ ही दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करना है। सरोज बाईसा ने यह भी बताया कि इस अवसर पर भक्तों को माजीसा और सवाई सिंह जी के आशीर्वाद से सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।उन्होंने आगे कहा कि भक्तों की बढ़ती संख्या और उनके उत्साह से यह स्पष्ट होता है कि यह आयोजन समाज में श्रद्धा और भक्ति की गहरी भावना का प्रतीक बन चुका है। समाजसेवी शैतान दर्जी पारलु ने बताया कि यह भजन संध्या पिछले कई वर्षों से निरंतर आयोजित की जा रही है, जो कि हमारे समाज की एक महत्वपूर्ण परंपरा बन चुकी है। उन्होंने कहा कि माजीसा और सवाई सिंह जी के आशीर्वाद से इस कार्यक्रम में हर वर्ष अधिक श्रद्धालु जुड़ते जा रहे हैं, जो हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को जीवित रखने का प्रतीक है। इसी दौरान भलाराम देवासी, फौजा राम लोहार, भैराराम लोहार, सवाई सिंह, भवानी दर्जी पारलु, हनुमान देवासी मांडावास, भोपाल देवासी मांडावास, मेवाराम व्यास, सुरेश व्यास, दूदाराम बिठूजा, गोबरराम बिठूजा, विक्रम दर्जी पारलु, आदि मौजूद रहें।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *