जसोल – महाप्रज्ञ अलंकरण के उपलक्ष्य मे त्रिदिवसीय जीवन विज्ञान दिवस समारोह गुरूवार को

अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान मे अणुव्रत समिति जसोल के द्वारा स्थानीय आदर्श विधा मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय माजीवला जसोल मे जीवन विज्ञान के माध्यम से सुन्दर कार्यक्रम आयोजित हुआ। सर्व प्रथम मां सरस्वति के शरणो मे दिप प्रज्ज्वलित किया। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा ने स्वागत भाषण दिया। जीवन विज्ञान के प्रशिक्षक ट्रेनर सह संयोजक श्रीमति ममता गोलेच्छा, प्रशिक्षक ट्रेनर सह संयोजक श्रीमति मीना ओस्तवाल व प्रशिक्षक ट्रेनर श्रीमति पिंकी सालेचा ने जीवन विज्ञान के प्रयोग के माध्यम से विभिन्न सुन्दर प्रयोग श्वास व प्रणायाम कुछ योग व्यायाम प्रणायाम प्रेक्षा ध्यान केंद्रित करवाए, ॐ ध्वनी, आँखो की क्रिया, व संकल्प दिलाऐ। अणुव्रत समिति जसोल के द्वारा स्कूल प्रधानाचार्य दिनेशकुमार गौड को अणुव्रत दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम स्कूल के लगभग पांच सौ पचास विद्यार्थी व क्षेत्रीय संगीत प्रमुख रमेश चन्द, प्रधानाचार्य, सहायक प्रधानाचार्य, समस्त अध्यापकगण, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा, मन्त्री सफरुखान, प्रचार प्रसार मन्त्री डुंगरचन्द बागरेचा आदि उपस्थित थे।