श्री संकट मोचन खारचीया बालाजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 18 नवंबर को

प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव:
सिवाना:-
कुशीप में आगामी 18 नवम्बर को नवनिर्मित श्री खारचीया बालाजी मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन संत महात्माओं के सानिध्य में किया जाएगा। प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कुशीप ग्रामवासी व बालाजी मन्दिर सेवा समिती द्वारा क्षेत्र के गांवाें में जाकर पीले चावल बांटकर न्योता दे रहे हैं। बालाजी मन्दिर पुजारी फरसदास ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर 16 नवम्बर को सुबह 8 बजे गणेश पूजन के साथ आयोजन शुरु किया जायेगा तथा 8:30 बजे कुटीर हवन शुरू किया जायेगा और 9:15 बजे जल कलश यात्रा निकाली जाएगी 17 नवम्बर को सुबह 8 बजे हवन एवं शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 18 नवम्बर को प्रातः शुभ मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी तत्पचात महाप्रसादी का आयोजन किया जायेगा।